होम /न्यूज /नौकरियां /NWM Recruitment 2021: जल शक्ति मंत्रालय में इन पदों पर आवेदन करने की कल है आखिरी डेट, जल्द करें अप्लाई, 2.5 लाख मिलेगी सैलरी

NWM Recruitment 2021: जल शक्ति मंत्रालय में इन पदों पर आवेदन करने की कल है आखिरी डेट, जल्द करें अप्लाई, 2.5 लाख मिलेगी सैलरी

Sarkari Naukri का मौका

Sarkari Naukri का मौका

NWM Recruitment 2021: उम्मीदवार आवेदन करने से पहले इन तमाम महत्वपूर्ण बातों को ध्यान से जरूर पढ़ें. इस भर्ती (NWM Recru ...अधिक पढ़ें

    NWM Recruitment 2021: जल शक्ति मंत्रालय (Jalshakti Ministry) में नौकरी करने का मन बना रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. इसके लिए नेशनल वाटर मिशन (National Water Mission) में कंसल्टेंट और यंग प्रोफेशनल के पदों (NWM Recruitment 2021) पर आवेदन करने की कल आखिरी डेट है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो अभी तक इन (NWM Recruitment 2021) पदों के लिए आवेदन नहीं किए हैं, वे NWM की आधिकारिक वेबसाइट jalshakti-dowr.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों (NWM Recruitment 2021) पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 दिसंबर है.

    इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक http://jalshakti-dowr.gov.in/ पर क्लिक करके भी इन पदों (NWM Recruitment 2021) के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक http://nwm.gov.in/node/663 के जरिए आधिकारिक नोटिफिकेशन (NWM Recruitment 2021) को भी देख सकते हैं. इस भर्ती (NWM Recruitment 2021) प्रक्रिया के तहत जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग (DoWR, RD & GR) में कुल 6 पदों को भरा जाएगा.

    NWM Recruitment 2021 के लिए महत्वपूर्ण तिथि

    ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि- 26 नवंबर
    ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 26 दिसंबर

    NWM Recruitment 2021 के लिए रिक्ति विवरण

    कुल पदों की संख्या- 6
    कंसल्टेंट- 04
    यंग प्रोफेशनल- 02

    NWM Recruitment 2021 के लिए योग्यता मानदंड

    उम्मीदवारों के पास नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए.

    NWM Recruitment 2021 के लिए आयुसीमा

    कंसल्टेंट- 40 साल
    यंग प्रोफेशनल- 30 साल

    NWM Recruitment 2021 के लिए वेतन

    कंसल्टेंट- उम्मीदवारों को वेतन के तौर पर रु. 30000/- से रु. 100000/- के बीच में दिया जाएगा.
    यंग प्रोफेशनल- उम्मीदवारों को वेतन के तौर पर रु. 50000/- से रु. 2,50000/- के बीच में दिया जाएगा.

    ये भी पढ़ें?
    MP High Court में इन पदों पर आवेदन करने के बचे हैं चंद दिन, जल्द करें आवेदन
    12वीं पास के लिए कर्मचारी चयन आयोग में निकली वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई

    Tags: Central govt, Employment News, Government jobs, Jobs, Jobs in india, Jobs news, Permanent jobs

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें