आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन पढ़ लें.
नई दिल्ली. राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) ने प्रदेश में अलग अलग विषयों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor Vacancy) की वैकेंसी निकाली है. पदों की कुल संख्या 918 है. नोटिफिकेशन के मुताबिक सारे पद स्थाई हैं लेकिन कुल रिक्त पदों की संख्या में कमी या वृद्धि की जा सकती है.
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
अप्लाई करने के लिए संबंधित विषय में कैंडीडेट को मास्टर्स डिग्री में कम से कम 55 प्रतिशत अंक होने चाहिए. विशिष्ट वर्ग के कैंडीडेट्स को नियमानुसार छूट दी जाएगी. इसके अलावा अभ्यर्थी के पास नेट, स्लेट से एसईटी की का सर्टिफिकेट भी होना चाहिए. लेकिन जिन अभ्यर्थियों के पास पीएडी की डिग्री होगी उन्हें नेट, स्लेट या एसईटी की जरूरत नहीं होगी.
महत्त्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)
आवेदन की शुरुआती तिथि- 9 नवंबर, 2020
आवेदन की आखिरी तिथि- 8 दिसंबर, 2020
परीक्षा का पैटर्न (Examination Pattern)
उक्त पदों पर भर्ती लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा. लिखित परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा का विस्तृत विवरण शीघ्र ही जारी कर दिया जाएगा.
आयुसीमा (Age Limitp
इस पद के लिए न्यूनतम आयुसीमा 21 वर्ष और अधिकतम आयुसीमा 40 वर्ष होगी. आयु की गणना 1 जुलाई 2020 को की जाएगी.
ग्रेड पे (Grade Pay)
इस पद के लिए ग्रेड पे 15600-39100 है. हालांकि, प्रोबेशन पीरियड में एक नियत राशि ही देय होगी.
विस्तृत जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पढें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: RPSC Results, Teacher Eligibility Test