नई दिल्ली. JOBS in Rajasthan, Exam Calendar: राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है. दरअसल, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा साल 2022 में होने वाली भर्ती के लिए एग्जाम कैलेंडर जारी किया है. एग्जाम कैलेंडर के मुताबिक राजस्थान में अगले 10 महीने में 20 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती होनी है. इन भर्ती परीक्षाओं में करीब 50 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होंगे.
बता दे कि फरवरी में होने वाली भर्ती परीक्षाओं के लिए चार परीक्षाओं की तारीख की घोषणा कर दी गई है. जबकि अभी 7 भर्ती परीक्षाओं के लिए प्रस्तावित तारीखें बताई गई हैं. इनमें सहायक जनसंपर्क अधिकारी, कनिष्ठ अभियंता, ग्राम विकास अधिकारी, कंप्यूटर अनुदेशक, प्रयोगशाला सहायक, कनिष्ठ अभियंता, कृषि अभियांत्रिकी पशुधन सहायक, तहसील राजस्व लेखाकार और कनिष्ठ लेखाकार, वनपाल, वनरक्षक, सुपरवाइजर महिला अधिकारिता, कनिष्ठ सहायक लिपिक ग्रेड सेकंड भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
CBSE 10th 12th Term 1 Result: आज जारी होगा सीबीएसई 10वीं 12वीं टर्म 1 परीक्षा का रिजल्ट, इन वेबसाइट्स पर कर सकेंगे चेक
RRB NTPC CBT 2 exam: आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 2 परीक्षा की डेट संशोधित
JOBS in Rajasthan: लंबे समय से था इंतजार
बता दें कि भर्ती परीक्षाओं के लिए एग्जाम कैलेंडर जारी करने की मांग लंबे समय से हो रही थी. जिसके बाद राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा साल 2022 में होने वाली भर्ती के लिए एग्जाम कैलेंडर जारी किया गया है. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि इन भर्ती परीक्षाओं में शामिल होने के लिए अभी से एग्जाम कैलेंडर के हिसाब से तैयारी करें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Exam news, Government jobs, Rajasthan news