नई दिल्ली. RBI Recruitment 2022: भारतीय रिजर्व बैंक सेवा बोर्ड (RBISB) ने भर्तियां निकाली हैं. इन भर्तियों के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया आज यानी 23 मई 2022 से शुरू हो जाएगी. यह भर्तियां आर्किटेक्ट, क्यूरेटर और फायर ऑफिसर के पदों के लिए है. इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 13 जून 2022 तक जारी रहेगी. ऐसे में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी भारतीय रिजर्व बैंक सेवा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. बता दें कि इस भर्ती अभियान के द्वारा सभी पदों पर 1 – 1 नियुक्ति की जानी है.
अभ्यर्थियों की जानकारी के लिए बता दें कि आरबीआई की इस भर्ती के लिए जो भी अभ्यर्थी आवेदन करना चाहते हों वे आवेदन योग्यता व आयु सीमा के लिए रोजगार समाचार पत्र में प्रकाशित विस्तृत नोटिफिकेशन देख सकते हैं. आरबीआई फायर ऑफिसर ग्रेड ए पद के लिए ऑनलाइन लिखित परीक्षा 9 जुलाई 2022 को आयोजित की जाएगी. ऑनलाइन परीक्षा 200 अंकों की होगी.
RBI Recruitment 2022: पदों का विवरण
क्यूरेटर – 1 पद
आर्किटेक्ट – 1 पद
फायर ऑफिसर – 1 पद
RBI Recruitment 2022: चयन प्रक्रिया
ऑनलाइन परीक्षा
इंटरव्यू
ये भी पढ़ें-
Sarkari Naukri 2022: पुलिस की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर, 26 मई तक यहां करें आवेदन
UPSC CSE Prelims Exam 2022: 5 जून को होगी UPSC सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा, कैसे भरें OMR शीट, देखें नोटिफिकेशन
RBI Recruitment 2022: जरूरी बातें
ऑनलाइन परीक्षा के लिए दो घंटे का समय निर्धारित किया गया है.
200 अंकों की लिखित परीक्षा होगी जबकि 35 नंबर का इंटरव्यू होगा.
प्रत्येक प्रश्न के गलत जवाब के लिए निगेटिव मार्किंग होगी.
अभ्यर्थियों का चयन स्क्रीनिंग कमिटी द्वारा किया जाएगा.
अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों का डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन किया जाएगा.
इसके बाद नियुक्ति पत्र दिया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Job news, RBI, Reserve bank of india