नई दिल्ली. Sarkari Naukri: सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए राजस्थान से अच्छी खबर है. दरअसल, राजस्थान लोक सेवा आयोग ने कई पदों पर भर्ती निकाली है. यह भर्तियां संस्कृत शिक्षा विभाग में स्कूल लेक्चरर के खाली पदों को भरने के लिए हैं. जारी किए गए विज्ञापन के मुताबिक कुल पदों की संख्या 102 है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 16 मई से शुरू हो जाएंगे. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 14 जून 2022 निर्धारित की गई है.
आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों की जानकारी के लिए बता दें कि 102 पदों पर यह भर्ती 5 अलग-अलग विषयों के लिए की जानी हैं. इसमें लेक्चरर हिंदी के 28 पद, अंग्रेजी के 26 पद, सामान्य व्याकरण के 25 पद, साहित्य के 21 पद और व्याकरण के 2 पद हैं.
Sarkari Naukri: 18 से 40 साल के युवा कर सकेंगे आवेदन
संस्कृत शिक्षा विभाग में निकली इस भर्तियों के लिए 18 से 40 साल के युवक (एक जुलाई 2022 के आधार पर) आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थियों का चयन परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा. एग्जाम में सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप के पूछे जाएंगे.
Sarkari Naukri: आवेदन प्रक्रिया
परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन पोर्टल https://rpsc.rajasthan.gov.in या एस.एस.ओ. पोर्टल https://sso.rajasthan.gov.in पर विजिट करके आवेदन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें:
Learn English: फर्राटेदार अंग्रेजी बोलना चाहते हैं? इन तरीकों से होंगे परफेक्ट
NEET PG 2022: नीट परीक्षा के एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें? इस वेबसाइट पर जल्द होंगे जारी
Sarkari Naukri: आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग – 350 रुपए
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग – 250 रुपए
निःशक्तजन, सहरिया आदिम जाति – 150 रुपए
Sarkari Naukri: यहां करें संपर्क
किसी भी प्रकार के मार्गदर्शन / सूचना / स्पष्टीकरण के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर के परिसर स्थित स्वागत कक्ष पर व्यक्तिगत रूप से अथवा दूरभाष संख्या- 0145-2635212 एवं 0145-2635200 पर संपर्क कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Job news, RPSC Results, Sarkari nau