होम /न्यूज /नौकरियां /Sarkari Naukri: राजस्थान में 31 हजार शिक्षकों की भर्ती पर यहां जानिए हर अपडेट

Sarkari Naukri: राजस्थान में 31 हजार शिक्षकों की भर्ती पर यहां जानिए हर अपडेट

REET 2021 Result: राजस्थान में अब जल्द ही शिक्षकों के 31000 पदों पर भर्ती होनी है..

REET 2021 Result: राजस्थान में अब जल्द ही शिक्षकों के 31000 पदों पर भर्ती होनी है..

Sarkari Naukri in Rajasthan: इस बार राजस्थान में मेरिट के आधार पर शिक्षकों की भर्ती होगी. इसके लिए रीट में पास होने वाल ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. Sarkari Naukri in Rajasthan: राजस्थान में कुल 31,000 पदों पर शिक्षकों की भर्ती होनी है. इसमें लेवल 1 के तहत 16 हजार पद और लेवल 2 के तहत 15 हजार पदों पर भर्ती होनी है. माना जा रहा है कि रीट परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद अब जल्द ही इन पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. हालांकि अब तक विषय वर्गीकरण को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है.

    बता दें कि इस बार राजस्थान में मेरिट के आधार पर शिक्षकों की भर्ती होगी. इसके लिए रीट में पास होने वाले कैंडिडेट्स को भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म भरते समय रीट की मार्कशीट समेत जरूरी डॉक्यूमेंट स्कैन कर अपलोड करने होंगे. जिसके बाद बीकानेर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के द्वारा अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट और फाइनल कट ऑफ जारी किया जाएगा.

    ये भी पढ़ें:
    IPS Interview: दरोगा की परीक्षा में हुए फेल, नहीं मानी हार और बन गए आईपीएस ऑफिसर
    IAS Interview: पहले प्रयास में बन गईं आईएएस ऑफिसर, जानिए अनन्या सिंह की सक्सेस स्टोरी

    जानिए मेरिट का फॉर्मूला

    • फाइनल मेरिट में 90:10 का फॉर्मूला लगाया जाएगा.
    • 90 फीसदी मार्क्स रीट से लिए जाएंगे.
    • 10 फीसदी मार्क्स एकेडमिक डिग्री से लिए जाएंगे.

    जानिए रीट पात्रता के नियम

    • जनरल- 60 फीसदी अंक (Non-TSP & TSP)
    • ST- 55 (Non TSP) 36 (TST)
    • SC, OBC, MBC, EWS- 55 (Non-TSP & TSP)
    • विधवा, परितक्त्या महिलाएं व पूर्व सैनिक- 50 (Non-TSP & TSP)
    • दिव्यांग- 40 (Non-TSP & TSP)
    • सहरिया जनजाति- 36 (Non-TSP & TSP)

    Tags: Government jobs, Jobs in india, REET exam

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें