Indian Air Force Airmen Result 2022: सेंट्रल एयरमैन सेलेक्शन बोर्ड (CASB) जल्द ही एयरमैन का रिजल्ट (Indian Air Force Airmen Result 2022) जारी करेगा. उम्मीदवार जो इस परीक्षा (Indian Air Force Airmen Exam 2021) के लिए शामिल हुए हैं, वे Indian Air Force की आधिकारिक वेबसाइट airmenselection.cdac.in पर जाकर अपना रिजल्ट (Indian Air Force Airmen Result 2022) चेक कर सकते हैं. बोर्ड ने इंटेक 02/21 के लिए एयरमैन के लिए देश भर में 12 से 18 जुलाई 2021 को ग्रुप X, Y परीक्षा आयोजित की थी.
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://airmenselection.cdac.in/CASB/ पर क्लिक करके भी अपना रिजल्ट (Indian Air Force Airmen Result 2022) चेक कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक के जरिए भी रिजल्ट (Indian Air Force Airmen Result 2022) देख सकते हैं. इससे पहले Indian Air Force Airmen Result 2022 को 31 जनवरी 2022 को घोषित किया जाना था, लेकिन प्रशासनिक कारणों से देरी हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक उम्मीद है कि बोर्ड किसी भी रिजल्ट (Indian Air Force Airmen Result 2022) जारी कर सकता है.
Indian Air Force Airmen Result 2022 ऐसे करें चेक
Indian Air Force Airmen Result 2022 की आधिकारिक वेबसाइट airmenselection.cdac.in पर जाएं.
होमपेज पर ‘Indian Air Force Airmen Result 2022’ फ्लैश करने वाले नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें.
चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट स्क्रीन पर दिखाई देगी.
अपनी क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
Indian Air Force Airmen Result 2022 चेक करें और इसे भविष्य के संदर्भ के लिए सेव करें.
ये भी पढ़ें…
फाइनेंस मिनिस्ट्री में बिना एग्जाम के बन सकते हैं ऑफिसर, बस करना होगा ये काम
डिफेंस मिनिस्ट्री में इन पदों पर निकली वैकेंसी, 10वीं, 12वीं पास करें आवेदन
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Central government, Central govt, Employment News, Government jobs, IAF, Indian air force, Jobs, Jobs in india, Jobs news, Permanent jobs, Sarkari Result