Sarkari Naukri: राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) में नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए जल्द ही खुशखबरी आने वाली है. इसके (RISF Recruitment) लिए सरकार राज्य में एक महत्वपूर्ण औद्योगिक परिसरों की सुरक्षा के लिए एक नया बल गठित करेगी. यह सुरक्षा बल केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के समान कार्य करेगी, जिसे राजस्थान औद्योगिक सुरक्षा बल (RISF) कहा जाएगा. यह ऐलान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने अपने बजट भाषण के दौरान किया.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने यह भी घोषणा की है कि RISF के लिए 2,000 कर्मियों की भर्ती (RISF Recruitment) की जाएगी. RISF के मुख्य अधिदेश में राज्य में संचालित औद्योगिक इकाइयों के लिए एक सुरक्षित वातावरण प्रदान करना शामिल होगा. हालांकि सरकार (Rajasthan Government) ने इन भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी करने को लेकर किसी भी की कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन संभावना जताई जा रही है कि अक्टूबर-नवंबर में इन भर्तियों (RISF Recruitment) के लिए नोटिफिकेशन जारी हो सकता है.
इसके अलावा शिक्षा को लेकर सरकार (Rajasthan Government) ने कहा कि JLN मार्ग जयपुर की शिक्षण संस्थाओं को मिलाकर एजुकेशन हब तैयार किया जाएगा. इस एजुकेशन हब पर 250 करोड़ खर्च किए जाएंगे, जिसमें पोद्दार स्कूल, राधाकृषण लाइब्रेरी शामिल हैं. साथ ही 3800 सेकंडरी स्कूल सीनियर सेकंडरी में तब्दील किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें…
बैंक ऑफ बड़ौदा में बिना एग्जाम मैनेजर बनने का सुनहरा मौका, चाहिए ये योग्यता
NTPC में इन विभिन्न पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, 10वीं पास करें आवेदन
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ashok gehlot, Employment News, Government jobs, Jobs, Jobs in india, Jobs news, Permanent jobs, Rajasthan government, Rajasthan government news