RPF Vs RPSF: आरपीएफ और आरपीएसएफ में काफी अंतर होता है.
RPF Vs RPSF: रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और रेलवे सुरक्षा विशेष बल (RPSF) दोनों रेलवे फोर्स भर्ती (Railway Force Recruitment) का एक हिस्सा है. यह रेल मंत्रालय (Minisry of Railways) के अंतर्गत काम करता है. RPF और RPSF दोनों के लिए चयन प्रक्रिया समान होती है. लेकिन दोनों के काम करने के तरीकों में काफी अंतर होता है. RPF का काम रेलवे स्टेशन में लोगों और रेलवे संपत्ति को लुटेरों और चोरी से बचाने के लिए होता है. इसके पास कोई हथियार नहीं होता है और रेलवे के लोगों और संपत्तियों को खतरों से बचाने के लिए RPF कोई विशेष प्रशिक्षण भी नहीं मिलता है. वहीं RPSF हथियारों से लैस होता है और उन्हें रेडिकल, डकैत, नक्सली, आतंकवादी और अन्य लोगों की सुरक्षा के लिए विशेष प्रशिक्षण भी दिया जाता है.
RPF: रेलवे सुरक्षा बल (Railway Protection Force)
RPF यानी रेलवे सुरक्षा बल (Railway Protection Force) के पास कुछ निश्चित उद्देश्य हैं, जिनका पालन वे ड्यूटी के दौरान पूरा करते हैं. रेल यात्रियों, यात्री क्षेत्र और रेलवे संपत्ति को सुरक्षित करने में अपराधियों के खिलाफ एक अटूट लड़ाई जारी रखते हैं. यात्रियों को यात्रा के लिए प्रोत्साहित करना और रेलगाड़ियों, रेलमार्ग परिसरों और यात्री क्षेत्र से सभी असामाजिक तत्वों को बाहर निकालकर सुरक्षा प्रदान करते हैं. महिलाओं और बच्चों की तस्करी को रोकने और रेलवे क्षेत्रों में पाए जाने वाले हताश बच्चों के लिए उपयुक्त कदम उठाने की भूमिका भी निभाते हैं.
RPSF: रेलवे सुरक्षा विशेष बल
RPSF एक असाधारण शक्ति है जो RPF भर्ती का एक हिस्सा है. RPF के आवेदन प्रक्रिया के दौरान ही RPF और RPSF जैसे 2 विकल्प दिए जाते हैं. RPF और RPSF दोनों के लिए चयन प्रक्रिया एक समान होती है. हालांकि इन दोनों के वेतन में थोड़ा अंतर हो सकता है. RPSF की गतिविधि प्रोफ़ाइल RPF से बहुत भिन्न है. हालांकि RPSF हथियारों से लैस होते हैं और उन्हें यह सुनिश्चित करने के लिए आम जनता, कट्टरपंथी, डकैत, नक्सली और आतंकवादी हैं, इसके लिए उन्हें यूनिक ट्रेनिंग दी जाती है. RPSF के पास रेलवे सुरक्षा के लिए यूनिक पावर होता है.
.
Tags: Central Govt Jobs, Government jobs, Govt Jobs, Indian railway, Jobs, Jobs in india, Jobs news, RPF