नई दिल्ली. RPSC Exam: राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से सहायक कृषि अधिकारी संवीक्षा परीक्षा-2021 (TSP & Non- TSP) (कृषि विभाग) और केमिस्ट संवीक्षा परीक्षा, 2021 (आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा विभाग) के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए जरूरी खबर है. दरअसल, इन परीक्षाओं का आयोजन 28 और 29 मई 2022 को किया जाना है. ऐसे में इन परीक्षाओं के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के फॉर्म में अगर किसी तरह का करक्शन है तो उसके लिए कल से ऑनलाइन सुधार शुरू किया जाएगा. यह सुविधा 21 से 30 अप्रैल तक उपलब्ध रहेगी.
बता दें कि फॉर्म संशोधन में नाम और फोटो छोड़कर सभी तरह की जानकारी सुधारी जा सकती है. आवेदन फॉर्म में सुधार करने के लिए पांच सौ रूपय शुल्क का भुगतान करना होगा. फॉर्म में सुधार करने के लिए अभ्यर्थियों को आयोग के ऑनलाइन पोर्टल https://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध अप्लाई ऑनलाइन लिंक अथवा एसएसओ पोर्टल से लॉगिन कर सीटीजन ऐप (G2C) में उपलब्ध रिकूटमेन्ट पोर्टल का चयन करके जरूरी बदलाव कर सकते हैं. अभ्यर्थियों की जानकारी के लिए बता दें कि ऑफलाईन संशोधन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें:
CBSE Term 2 Exam: एडमिट कार्ड पर रहेगा QR कोड, नकल रोकने के लिए हैं कड़े इंतजाम
Exam Tips: सेल्फ स्टडी के दौरान ऐसे करें पढ़ाई, बचेगी ट्यूशन-कोचिंग की फीस
RPSC Exam: समस्या होने पर यहां करें संपर्क
AAO और केमिस्ट एग्जाम फॉर्म में ऑनलाईन संशोधन के लिए हेल्प लाइन नंबर और ईमेंल आईडी जारी की गई है. अगर अभ्यर्थी को फॉर्म सुधार में किसी तरह की तकनीकी दिक्कत होती है तो recruitmenthelpdesk@rajasthan.gov.in पर ई-मेल से अथवा आगे दिए दो फोन नंबर 9352323625 और 7340557555 पर संपर्क कर सकते हैं. परीक्षाओं का आयोजन अजमेर जिला मुख्यालय में किया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Exam news, Job news, Rajasthan news
HBD: इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ भोजपुरी फिल्मों में आई हैं Yamini Singh, पहली ही मूवी से लोगों को बनाया दीवाना
बेबी शॉवर में देखते ही बनती है Pranitha Subhash की एलिगेंट ज्वैलरी, पारंपरिक लुक में कयामत ढाते दिखीं एक्ट्रेस
Charmy Kaur Birthday: 40 से ज्यादा फिल्मों में दिख चुकीं है 35 साल की चार्मी, फिर छोड़ दी एक्टिंग और करने...