नई दिल्ली. RSMSSB Instructor Recruitment: राजस्थान में कर्मचारी चयन बोर्ड ने कई पदों पर सरकारी नौकरी निकली है. ऐसे में सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका है. दरअसल, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने कुल 43 पदों पर जूनियर इंस्ट्रक्टर की भर्ती निकाली है. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया आज यानी 12 अप्रैल से शुरू हो गई है. आवेदन करने की लास्ट डेट 27 अप्रैल 2022 है. ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि इन पदों पर आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ लें.
अभ्यर्थियों की जानकारी के लिए बता दें कि ऐसे अभ्यर्थी जो आवेदन करना चाहते हैं वो राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर विजिट करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सिलेक्शन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र और गणित विषयों में वैकल्पिक विषयों के साथ 12वीं पास होना चाहिए. इसके साथ ही राज्य तकनीकी शिक्षा बोर्ड द्वारा मान्यता रखने वाली संस्था से अभियांत्रिकी प्रौद्योगिकी इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होने के साथ ही 2 साल का कार्य अनुभव होना आवश्यक है.
RSMSSB Instructor Recruitment: इन तारीखों का रखें ध्यान
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि : 12 अप्रैल 2022
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 27 अप्रैल 2022
ये भी पढ़ें-
Railway Recruitment 2022: रेलवे में 8वीं, 10वीं पास के लिए निकली है भर्ती, बिना परीक्षा मिलेगी नौकरी
Sarkari Naukri 2022: ग्रेजुएशन पास के लिए निकली है भर्तियां, यहां देखे नोटिफिकेशन और करें अप्लाई
RSMSSB Instructor Recruitment: आयु सीमा
जूनियर इंस्ट्रक्टर की भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 40 साल होनी जरूरी है. वहीं आरक्षित श्रेणी को आयु में छूट का प्रावधान है.
RSMSSB Instructor Recruitment: सैलरी डिटेल्स
जूनियर इंस्ट्रक्टर को सातवें वेतनमान के अनुसार पे-मैट्रिक्स लेवल 10 के अनुसार सैलरी दी जाएगी. हालांकि प्रोबेशन पीरियड के दौरान सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सैलरी दी जाएगी.
RSMSSB Instructor Recruitment: आवेदन शुल्क
सामान्य व क्रीमीलेयर पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग – 450 रुपये
नॉन क्रीमीलेयर पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग व ईडब्ल्यूएस- 350 रुपये
एससी व एसटी – 250 रुपये
नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Government jobs, Job news, Recruitment