नई दिल्ली. एसएससी ने (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम-(CGL)2018 परीक्षा के माध्यम से असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर, डिविजनल अकाउंटेंट और ऑडिटर पदों पर चयनित अभ्यर्थियों से राज्यों और कार्यालयों के आवंटन के विकल्प मांगे हैं. भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) के अंतर्गत आने वाले भारतीय लेखा परीक्षा एवं लेखा विभाग में राज्यों ओर कार्यालयों का आवंटन अभ्यर्थियों की मेरिट और उनके द्वारा राज्यों के विकल्प में प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा. इस संबंध में विस्तृत जानकारी कैग की वेबसाइट www.cag.gov.in पर उपलब्ध है.
चयनित अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वह अपनी व्यक्तिगत जानकारियां, राज्य की प्राथमिकता और वेरिफिकेशन फॉर्म से संबंधित जानकारियां पोर्टल पर दर्ज करें. यह प्रक्रिया 26 अप्रैल से शुरू हो गई है. चयनित अभ्यर्थी 17 मई तक जानकारियां अपलोड कर सकते हैं. यह प्रक्रिया आधिकारिक पोर्टल http://cag.delhi.nic.in/statechoice/unauthorised/Home.aspx पर होगी.
बता दें कि एसएससी सीजीएल 2018 का फाइनल रिजल्ट एक अप्रैल 2021 को जारी हुआ था. सीजीएल टीयर-III परीक्षा के परिणाम 30 सितंबर 2020 को जारी किए गए थे. इसमें पास होने वाले अभ्यर्थियों का स्किल टेस्ट और डॉक्यमेंट वेरिफिकेशन हुआ था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 26, 2021, 22:55 IST