नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने सहायक वन संरक्षक अधिकारी (ACF)/ क्षेत्रीय वन अधिकारी (RFO) भर्ती-2020 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया. लिखित परीक्षा का परिणाम 6 अप्रैल को घोषित किया गया था जिसमें 26 अभ्यर्थी उत्तीर्ण थे. मंगलवार को आयोग में आयोजित साक्षात्कार में 3 अभ्यर्थी अनुपस्थित थे. 13 से 26 फरवरी तक प्रयागराज में आयोजित मुख्य परीक्षा में 54 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे. आयोग ने प्रारंभिक परीक्षा 11 अक्तूबर को आयोजित की थी. जिसमें 180 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था. आयोग के सचिव जगदीश के अनुसार अभ्यर्थियों के अंक और कटऑफ की जानकारी जल्द ही जारी की जाएगी.
ACF/ RFO भर्ती-2020 के फाइनल रिजल्ट में नितीश कुमार ने टॉप किया है. जबकि सर्वेश्वर प्रताप सिंह दूसरे व गौरव सिंह तीसरे स्थान पर रहे हैं. नोटिफिकेशन में कहा गया है कि जिन अभ्यर्थियों के नाम के सामने प्रोविजनल लिखा गया है, उन्हें निर्धारित समय सीमा के भीतर वांछित अभिलेख जमा करना है. अन्यथा उनका चयन निरस्त कर दिया जाएगा.
- अब पीडीएफ फाइल ओपन हो जाएगी. अभ्यर्थी अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 16, 2021, 22:51 IST