नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने कोरोना महामारी के कारण 23 मई से 30 मई के बीच होने वाल भर्ती परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं. इस दौरान प्रधानाचार्य द्वितीय श्रेणी/उप प्रधानाचार्य/सहायक निदेशक स्क्रीनिंग परीक्षा2019 और सम्मिलित राज्य कृषि सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 होने वाली थी. आयोग के परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र ने बताया कि इन परीक्षाओं की नई तिथियों की घोषणा स्थिति सामान्य होने के बाद की जाएगी.
आयोग ने 23 मई से 30 मई के बीच होने वाली परीक्षाएं भले ही स्थगित कर दिया हो, लेकिन 13 जून से सम्मलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा और सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा कराने का फैसला किया है. इन परीक्षाओं के लिए करीब छह लाख 91 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. आयोग के अनुसार, परीक्षा का आयोजन 23 जिलों में दो पालियों में किया जाएगा. एक केंद्र पर अधिकतम 500 अभ्यर्थी ही परीक्षा देंगे. साथ ही दो अभ्यर्थियों के बीच दो वर्ग मीटर की दूरी रखनी होगी.
अभ्यर्थियों ने 13 जून से परीक्षाएं आयोजित कराने का विरोध शुरू कर दिया है. प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति, भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा एवं युवा मंच ने 13 जून को पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा कराने के किसी भी प्रस्ताव के विरोध का फैसला किया है. प्रतियोगी छात्रों का कहना है कि ऐसे समय में जब संक्रमण पूरे जोर पर है, आयोग की ओर से पीसीएस सहित दूसरी प्रतियोगी परीक्षाओं को स्थगित किया जाना चाहिए. अभ्यर्थियों के संगठनों ने ट्विटर पर भी इसके खिलाफ मोर्चा खोल रखा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 29, 2021, 21:45 IST