नई दिल्ली. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) कंबाइंड मेडिकल सर्विस एग्जाम-2021 (CMS) के लिए नोटिफिकेशन जल्द जारी होने वाली है. यूपीएससी के परीक्षा कैलेंडर के अनुसार यूपीएससी सीएमएस -2021 का नोटिफिकेशन 05 मई को जारी होगा. नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अभ्यर्थी यूपीएससी की वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे. आवेदन की अंतिम तिथि 25 मई होगी. जबकि परीक्षा की संभावित तिथि 29 अगस्त होगी. पिछले साल यूपीएससी सीएमएस परीक्षा 559 पदों के लिए हुई थी. इसके तहत सेंट्रल हेल्थ सर्विस में जूनियर स्केल पोस्ट्स और असिस्टेंट डिविजनल मेडिकल ऑफिसर, असिस्टेंट मेडिकल ऑफिसर व जीडीएमओ पदों पर भर्तियां हुई थी.
यूपीएससी सीएमएस पदों के लिए अभ्यर्थी के पास एमबीबीएस की डिग्री होनी आवश्यक है. इस परीक्षा में एमबीबीएस के फाइनल ईयर स्टूडेंट्स भी शामिल हो सकते हैं.
अभ्यर्थियों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट और इंटरव्यू के जरिए होगा. कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट 500 अंकों का और इंटरव्यू 100 अंकों का होगा. सीबीटी परीक्षा में पेपर के दो पार्ट होंगे. दोनों पार्ट में 120-120 क्वेश्चन होंगे. परीक्षा के लिए 2-2 घंटे का वक्त मिलेगा. परीक्षा कुल 500 अंकों की होगी. इस परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इसकी तिथि आयोग की ओर से समय पर जारी की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 25, 2021, 21:34 IST