प्रयागराज (Sarkari Naukri, UPTET 2021). सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) हासिल करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है. इसके लिए लेटेस्ट परीक्षाओं की जानकारी से लेकर उनके सिलेबस और फ्यूचर स्कोप तक, सब कुछ पता होना चाहिए. सरकारी टीचर की नौकरी को युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय माना जाता है (Govt Teacher Jobs In India). उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ाने योग्य बनने के लिए उम्मीदवारों को यूपीटीईटी परीक्षा देनी होती है (UPTET 2021). जानिए यूपीटीईटी 2021 से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स (UPTET Latest Update).
यूपीटीईटी यानी उत्तर प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (UPTET Full Form). इस परीक्षा के जरिए उम्मीदवारों को कई मापदंडों पर परखा जाता है. इस साल 28 नवंबर 2021 को यूपीटीईटी पेपर लीक (UPTET Paper Leak) हो जाने की वजह से परीक्षा को आनन-फानन में रद्द कर दिया गया था. यूपीटीईटी परीक्षा 2021 की तारीख की घोषणा हो गई है (UPTET 2021 Date).
23 जनवरी को होगी परीक्षा
यूपीटीईटी परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी 2022 को होगा (UPTET 2021 Date). उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी ने भी विधानसभा में यूपीटीईटी के जनवरी के तीसरे सप्ताह में होने की बात कही थी. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि अभ्यर्थियों के नए एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से एक हफ्ते पहले यानी 15-16 जनवरी के आस-पास जारी हो सकते हैं (UPTET 2021 Admit Card).
ये भी पढ़ें:
UPTET 2021: यूपीटीईटी के लीक हुए प्रश्नपत्र में जानें किस तरह के के पूछे गए थे सवाल
UPTET 2021: सरकारी नौकरी के इंतजार में बीता साल, टाइमलाइन में समझिए यूपीटेट परीक्षा का हाल
परीक्षा में शामिल होंगे इतने अभ्यर्थी
यूपीटीईटी 2021 की प्राथमिक स्तर की परीक्षा प्रथम पाली में सुबह 10:00 से 12:30 के बीच होगी (UPTET 2021 Date). वहीं, दोपहर 2:30 से 5:00 बजे की पाली में उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा होगी. प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 1291628 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जबकि उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 873553 परीक्षार्थी शामिल होंगे.
नकल रोकने के लिए किए जा रहे इंतजाम
परीक्षा को नकल विहीन कराए जाने के लिए उत्तर प्रदेश शासन ने आदेश जारी किए हैं. बताया जा रहा है कि यूपीटीईटी प्रश्न पत्र और ओएमआर शीट छपवाने के लिए प्रिंटिंग प्रेस तय करने और केंद्रों की दोबारा जांच करने में वक्त लग रहा है. इस प्रक्रिया के बाद अभ्यर्थियों को नए सिरे से प्रवेश पत्र (UPTET 2021 Admit Card) जारी किए जाएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Exam date, Exam news, Teacher Eligibility Test, UPTET