नई दिल्ली. UPTET 2021: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा, UPTET 2021 का आयोजन रविवार 23 जनवरी 2022 को किया जाएगा. इसके लिए प्रदेश भर के शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. ऐसे में अभ्यर्थियों की सहूलियत का ध्यान रखते हुए यूपी रोडवेज की बसों में फ्री यात्रा कराई जाएगी. बस की फ्री सेवा का लाभ, परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले करीब 21 लाख अभ्यर्थी उठा सकेंगे. बता दें कि परीक्षाथियों को ये बसें तीन दिनों तक यानी 22 जनवरी आज से 24 जनवरी 2022 की रात 12 बजे तक मिलेंगी.
UPTET Exam: एडमिट कार्ड की 5 से 6 कॉपी रखनी होगी साथ
यूपीटेट की परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि एडमिट कार्ड की 5 से 6 कॉपी प्रिंट करके रख लें. परीक्षार्थियों को बस में फ्री सफर के लिए प्रवेश पत्र की फोटो कॉपी बस कंडक्टर को देनी होगी. हालांकि कोविड प्रोटोकॉल के नियमों के तहत बस में जितनी सीटें होंगी उतने ही परीक्षार्थी सफर कर सकेंगे.
UPTET Exam: रजिस्टर्ड अभ्यर्थियों की संख्या
UPTET Exam: सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम
यूपी टीईटी के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. जानकारी के अनुसार हर परीक्षा केंद्र की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग की जाएगी. जिसे परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय में भेजा जाएगा.
ये भी पढे़ं-
Defense Ministry Recruitment 2022: ट्रांजिट कैंप में 10वीं पास के लिए कुक और वेटर जैसे पदों पर नौकरियां, जानें सैलरी
Teacher Recruitment 2022: 11000 से अधिक सरकारी शिक्षकों के पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
UPTET Exam से जुड़ीं महत्वपूर्ण तारीखें
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Exam news, Job news, UPTET