Indian Post GDS Recruitment 2020: डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक (Gramin Dak Sevak) के पदों पर भर्ती निकाली है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए कुल 4269 पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं. इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख आज यानी 20 जनवरी, 2021 है. आज के बाद किसी भी आवेदन पत्र को स्वीकार नहीं किया जाएगा. यह भर्तियां गुजरात और कनार्टक सर्किल के लिए निकाली गई है.

Gramin Dak Sevak: ग्रामीण डाक सेवक के 4269 पदों पर भर्तियां.
महत्त्वपूर्ण तिथियां
- ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख 21 जनवरी 2020
- आवेदन करने की अंतिम तिथि तारीख: 20 जनवरी 2021
पदों की संख्या
कुल पदों की संख्या 4269 है. इनमें से 1826 पद ग्रामीण डाक सेवक (गुजरात) के लिए और 2443 पद ग्रामीण डाक सेवक (कर्नाटक) के लिए हैं.
शैक्षिक योग्यता
ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से गणित, स्थानीय भाषा और अंग्रेजी (अनिवार्य या वैकल्पिक विषयों के रूप में अध्ययन किया गया हो) में 10वीं पास होना चाहिए.
आयु सीमा
ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग को आयु में कोई भी छूट नहीं मिलेगी.
चयन प्रक्रिया
ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का सेलेक्शन मेरिट के आधार पर होगा. इसके अलावा भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी जैसे वेतन सहित अन्य शर्तों की जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पर क्लिक करें.
आवेदन शुल्क
सामान्य एवं ओबीसी वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को - 100 रुपये शुल्क देना होगा जबकि SC/ST वर्ग और महिला उम्मीदवारों को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.
कैसे करें आवेदन
ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, नीचे दिए गए ऑनलाइन अप्लाई लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. बस इस बात का ध्यान रखें कि आप 20 जनवरी 2021 तक उपरोक्त पद के लिए आवेदन कर दें.
ये भी पढ़ें
UP Board exam 2021: कब होगी परीक्षाएं, 56 लाख से अधिक स्टूडेंट्स को इंतजार
AAI Recruitment 2020: एएआई में 368 पदों पर निकली है वैकेंसी, जानें सैलरी
नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
गुजरात सर्किल
कर्नाटक सर्किल
ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए यहां
पर क्लिक करेंundefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Government jobs, Jobs in india
FIRST PUBLISHED : January 20, 2021, 11:32 IST