BPSC 67th Prelims Exam 2022: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा 2022 की तिथि (BPSC 67th Prelims Exam 2022) घोषित कर दी है. अभ्यर्थी BPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी परीक्षा कार्यक्रम को देख सकते हैं. साथ ही परीक्षा शेड्यूल को डाउनलोड भी कर सकते हैं. परीक्षा के लिए जल्द ही एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. जारी होने के बाद अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट से प्रारंभिक परीक्षा 2022 का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
जारी परीक्षा शेड्यूल के अनुसार 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा 2022 (BPSC 67th Prelims Exam 2022) का आयोजन 30 अप्रैल 2022 को विभिन्न केंद्रों पर किया जाएगा. पहले इस परीक्षा का आयोजन 23 अप्रैल 2022 को किया जाना था, जिसे बाद में स्थगित कर दिया गया था. अब परीक्षा की नई तिथि घोषित की गई है. परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम आयोज जल्द ही जारी करेगा,
बता दें कि कुल विभिन्न पदों के कुल 723 रिक्त पदों के लिए 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा 2022 का आयोजन किया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रारंभिक परीक्षा के लिए करीब 6 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. प्रारंभिक परीक्षा 2 घंटे की होगी और कुल 150 प्रश्न पूछें जाएंगे.
अभ्यर्थियों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा. प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए योग्य होंगे. वहीं मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. अंतिम चयन मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू में प्राप्त नंबरों के आधार पर किया जाएगा.
यहां क्लिक कर देखें परीक्षा तिथि की सूचना
यह भी पढ़ें –
Bank Bharti 2022: बैंक में निकली ग्रेजुएशन पास के लिए क्लर्क की नौकरियां, आज से करें आवेदन
SSC CHSL recruitment 2022: एसएससी सीएचएसएल भर्ती का नोटिफिकेशन आज होगा जारी, निकलेंगी बंपर भर्तियां
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: BPSC, BPSC exam, Exam date, Exam news