GPSC Prelims Result 2022: गुजरात लोक सेवा आयोग (GPSC) ने प्रारंभिक परीक्षा गुजरात प्रशासनिक सेवा, क्लास -1, गुजरात सिविल सेवा क्लास कक्षा 1 व 2 और गुजरात राज्य नगर मुख्य अधिकारी सेवा, क्लास -2 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. अभ्यर्थी GPSC की आधिकारिक वेबसाइट परिणाम gpsc.gujarat.gov.in पर परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं.
बता दें कि गुजरात लोक सेवा आयोग की ओर से 26 दिसंबर 2021 को आयोजित की गई संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा में कुल 5315 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है. सफल घोषित किए गए अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए योग्य होंगे.
GPSC Prelims Result 2022: ऐसे चेक करें रिजल्ट
1.सबसे पहले अभ्यर्थी gpsc.gujarat.gov.in पर जाएं.
2.होम पेज पर दिए Result टैब पर क्लिक करें.
3.यहां Gujarat Administrative Service, Class-1, Gujarat Civil Services, Class-1 & Class-2 & Gujarat Municipal Chief Officer Service, Class-2 के लिंक पर क्लिक करें.
4.रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
5.अब रोल नंबर की मदद से रिजल्ट चेक करें.
6.साथ ही श्रेणी वाइज कट ऑफ भी चेक करें.
रिजल्ट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें
यह भी पढ़ें –
SSC CGL 2021: कल से SSC CGL 2021 के लिए ओपेन होगा करेक्शन विंडो, इस Direct Link से आवेदन फॉर्म में करें सुधार
RRB-NTPC Protest: क्या है छात्रों के बवाल की वजह, क्यों भड़के अभ्यर्थी, कहां हुई आरआरबी से चूक?
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Exam news, Exam Results, Government jobs, Jobs, Jobs news