MPHC Admit Card 2022: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने स्टेनोग्राफर ग्रेड 2, स्टेनोग्राफर ग्रेड 3 और असिस्टेंट ग्रेड 3 भर्ती परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है. इन पदों पर भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड 12 फरवरी 2022 को जारी किया जाएगा. इस संबंध में हाईकोर्ट ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट mphc.gov.in पर नोटिस भी जारी किया है. परीक्षा संबंधी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी नोटिस को देख सकते हैं. प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 22 फरवरी 2022 को किया जाएगा.
जारी नोटिस के अनुसार प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन जबलपुर, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, सागर, सतना और उज्जैन सहित 7 जिलों में किया जाएगा. कुल 1255 रिक्त पदों पर भर्तियों के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जाना है, जिसमें स्टेनोग्राफर ग्रेड 2 के 108 पद, स्टेनोग्राफर ग्रेड 3 के 205 पद, स्टेनोग्राफर ग्रेड 3 (कोर्ट मैनेजर स्टाफ) के 11 पद, असिस्टेंट ग्रेड 3 के 910 पद और असिस्टेंट ग्रेड 3 (अंग्रेजी) के 21 पद शामिल हैं.
इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 30 नवंबर 2021 से शुरू हुई थी और आवेदन की अंतिम तिथि 30 दिसंबर 2021 निर्धारित की गई थी. अभ्यर्थियों का चयन प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा के जरिए किया जाएगा. प्रारंभिक परीक्षा सीबीटी मोड में 100 नंबरों की होगी. इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए योग्य होंगे.
यह भी पढ़ें –
CTET Answer Key 2021: CTET दिसंबर 2021 की उत्तर कुंजी जारी, दर्ज करें आपत्ति
Bank Recruitment 2022: इस बैंक ने निकाली कई पदों पर नौकरियां, जानें कौन कर सकता है आवेदन
MPHC Admit Card 2022: ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड
1.सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट mphc.gov.in पर जाएं
2.होम पेज पर दिए गए Admit Card के लिंक पर क्लिक करें.
3.यहां मांगी गई जानकारी को दर्ज कर सबमिट करें.
4.एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
5.अब उसे डाउनलोड करें.
यहां क्लिक कर देखें परीक्षा तिथि
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Admit Card, Exam date, Exam news, Jobs news