नई दिल्ली. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एसबीआई (State Bank of India, SBI) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर पद के लिए एसबीआई पीओ प्रिलिम्स 2020 पेपर आयोजित किया. प्रिलिमनरी परीक्षा की तारीख 31 दिसंबर और 2, 4, 5 जनवरी 2021 है. परीक्षा का आयोजन इन तिथियों पर एक-एक घंटे की दो पालियों मे किया जा रहा है.
4 जनवरी तक हुए एग्जाम का रिव्यू जागरण डॉट कॉम ने कैंडिडेट्स के आधार पर जारी किया है. जिसमें ये बताया गया है कि पेपर में कितने फीसदी सवाल सही करने पर उसे गुड अटेम्प्ट की श्रेणी में रखा जा रहा है.
एग्जाम रिव्यू
-एसबीआई पीओ प्रिलिम्स के तीसरे दिन की दोनो पालियों में सम्मिलित हुए उम्मीदवारों ने पेपर को ‘ईजी टू मॉडरेट’ माना.
-कुछ उम्मीदवारों ने इस पेपर को ‘ईजी टू डिफिकल्ट’ स्तर का बताया.
-माना जा रहा है कि यदि किसी उम्मीदवार ने एसबीआई पीओ प्रिलिम्स 2020 के 4 जनवरी की पहली पाली पेपर में 60 से 65 सही हल किये हैं तो इसे ‘गुड अटेम्प्ट’ माना जाएगा.
उम्मीदवारों द्वारा दिया गया ये रिव्यू जागरण डॉट कॉम की
खबर के मुताबिक है.
सेलेक्शन प्रक्रिया (Selection Process)
सेलेक्शन की प्रक्रिया तीन चरणों में संपन्न होगी. पहले चरण में प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के रूप में संपन्न होगा. कैंडीडेट्स को दूसरे चरण और तीसरे चरण की परीक्षा को अलग अलग क्वालीफाई करना होगा. फाइनल रिजल्ट मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर बनाया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
IIT में दाखिले के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया & JEE एडवांस्ड की तारीख का ऐलान 7 Jan को
मध्यप्रदेश प्री नर्सिंग सेलेक्शन टेस्ट के लिए 5 जनवरी से आवेदन शुरू, जानें डिटेल
प्रारंभिक परीक्षा में पाए गए अंकों को फाइनल मेरिट में जोड़ा नहीं जाएगा. इसके जरिए 2 हजार प्रोबशनरी ऑफिसर्स की भर्ती की जाएगी.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Sbi
FIRST PUBLISHED : January 04, 2021, 19:52 IST