नई दिल्ली. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने क्लर्क के पदों पर बंपर नौकरियां निकाली हैं. इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी एसबीआई की अधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार पांज हजार रिक्त पदों भर्तियां की जाएगी.
आवेदन से पहले पढ़ें नोटिफिकेशन
इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी पीएसटीसीएल की ओर से जारी अधिकारिक नोटिफिकेशन को पढ़ने के बाद ही आवेदन करें. नियमानुसार किया गया आवेदन ही मान्य होगा. ऑनलाइन आवेदन पत्र में गलती या फिर कमी पाए जानें पर उसे रद्द भी किया जा सकता हैं.
इन पदों पर होगी भर्तियां
जारी अधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार क्लेरिकल कैडर में जूनियर एसोसिएट्स (कस्टमर सपोर्ट एवं सेल्स) के 5000 पदों पर भर्तियां की जाएगी.वहीं ग्रेजुएशन अंतिम सेमेस्टर के अभ्यर्थी की इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन पास होना अनिवार्य है. ग्रेजुएशन अंतिम सेमेस्टर के अभ्यर्थी भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थी इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए जारी अधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं.
आयु सीमा
इन पदों के लिए अभ्यर्थी की उम्र 20 से 28 वर्ष होनी चाहिए. वहीं ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र की सीमा में तीन वर्ष और एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को पांच वर्ष की छूट दी गई है.
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा और ऑनलाइन मुख्य परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. प्रारंभिक परीक्षा 1 घंटे की होगी. इसमें रीजनिंग, अंग्रेजी और संख्यात्मक क्षमता के कुल 100 प्रश्न हल करने होंगे. इस परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए चयनित किया जाएगा. चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति बैंक की विभिन्न शाखाओं में किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
KVS Admission-2021: केंद्रीय विद्यालय ने कोरोना के चलते स्थगित की एडमिशन प्रक्रिया
छत्तीसगढ़ के सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल में बेटियों के लिए 50% सीटें आरक्षित
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 27 अप्रैल 2021
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 17 मई 2021
अधिकारिक वेबसाइट - sbi.co.in
यहां देखें नोटिफिकेशन undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Government jobs, Jobs, Jobs in Corona era, Jobs in india, Jobs news, Sbi, SBI Bank
FIRST PUBLISHED : April 27, 2021, 09:49 IST