SBI SCO recruitment 2022: भारतीय स्टेट बैंक, SBI द्वारा स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर पदों पर भर्ती की जा रही है. जिसके तहत उम्मीदवारों से बैंक के आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए हैं. ध्यान दें कि आवेदन की लास्ट डेट कल यानी 17 मई 2022 है. ऐसे में पदों के लिए पात्र उम्मीदवार जल्द से जल्द निर्धारित प्रारूप में आवेदन जमा कर लें. अंतिम तिथि के बाद प्राप्त किसी भी आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा.
पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा. जो कि ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. परीक्षा 25 जून 2022 को होगी. जिसके लिए 16 जून 2022 को एडमिट कार्ड उपलब्ध करा दिया जाएगा. एडमिट कार्ड भी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. जिसे उम्मीदवार अपने क्रिडेंशियल के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे.
भर्ती के माध्यम से कुल 35 रिक्त पद भरे जाएंगे. जिनमें 7 पद नियमित एवं 29 पद संविदा के हैं. पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को बैंक के आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाना होगा. इसके बाद मुख्य पृष्ठ पर उपलब्ध करियर सेक्शन पर जाना होगा. अब भर्ती के लिंक पर जाएं और रजिस्ट्रेशन करने के बाद आवेदन पत्र भरें. इसके बाद सभी दस्तावेज अपलोड कर आवेदन शुल्क जमा करें.
ये भी पढ़ें-
Govt Jobs 2022 : यूपीएससी के साथ ओडिशा और पंजाब में निकली बंपर भर्तियां, 4000 से अधिक वैकेंसी
UP Panchayat Sahayak Recruitment 2022: यूपी में पंचायत सहायक के 2700 से अधिक पदों पर भर्ती, जान लें कैसे करना है आवेदन
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Government jobs, Job