jobs news: फीस पे करने की लास्ट डेट-12-02-2023 है.
Govt JOBS: सतलुज जल विद्युत निगम (Satluj Jal Vidyut Nigam, SJVN) लिमिटेड ने जूनियर फील्ड इंजीनियर और जूनियर ऑफिसर इंजीनियर की वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इन दोनों पदो के लिए कुल 105 वैकेंसी हैं. जो कैंडिडेट्स इन पदों पर नौकरी के लिए इंटरेस्टेड और एलिजिबल हैं वे बताए गए तरीके से आवेदन कर सकते हैं.
एप्लीकेशन फीस
SC/ST/PWD कैंडिडेट्स के लिए: Nil
General/EWS & OBC कैंडिडेट्स के लिए : Rs.300/- + 18% GST
आवेदन की फीस डेबिट/क्रेडिट कार्ड इंटरनेट बैंकिंग के जरिए जमा करें.
जरूरी डेट्स
ऑनलाइन अप्लाई और फीस पे करने की शुरुआती तारीख – 23-01-2023
ऑनलाइन अप्लाई और फीस पे करने की लास्ट डेट-12-02-2023
आवेदन करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 30 साल हो. उम्र में छूट नियमों के मुताबिक दी जाएगी.
क्वालीफिकेशेन
-Junior Field Engineer के लिए 85 पद हैं, इन पदों के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स के पास Diploma/Degree/PG (Relevant discipline) होना चाहिए.
-Junior Field Officer के लिए 20 हैं, इन पदों के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स के पास Inter (CA/ICWA/CMA)
होना चाहिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Government jobs