SSC CGL Recruitment 2021-2022 : कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से आयोजित कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल यानी सीजीएल एग्जाम 2021-2022 के लिए नोटिफिकेशन आज जारी होना है. नोटिफिकेशन के साथ एसएससी द्वारा अपनी वेबसाइट https://ssc.nic.in/ पर आवेदन का लिंक भी एक्टिव कर दिया जाएगा. उम्मीदवार इस लिंक पर जाकर 23 जनवरी तक आवेदन कर सकेंगे.
जिन उम्मीदवारों का आवेदन स्वीकार होगा वे एसएससी सीजीएल यानी कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम के टीयर-1 में शामिल होंगे. एसएससी ने अभी सीजीएल की परीक्षा तिथि घोषित नहीं की है. हालांकि जारी किए गए परीक्षा कैलेंडर के अनुसार एसएससी सीजीएल टीयर-1 परीक्षा का आयोजन अप्रैल में किया जाएगा. इसके बारे में एसएससी की ओर से समय पर नोटिस जारी की जाएगी.
इन पदों पर होगी भर्ती
एसएससी सीजीएल 2022 के तहत विभिन्न सरकारी विभागों में ग्रुप बी और ग्रुप सी कैटेगरी के पदों पर भर्तियां होंगी. इसमें सब इंस्पेक्टर, टैक्स असिस्टेंट सी, यूडीसी, असिस्टेंट, अकाउंटेंट, ऑडिटर, जेएसओ, इंस्पेक्टर, एएसओ, असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर जैसे तमाम पद शामिल हैं.
SSC CGL 2021-22 : एसएससी सीजीएल के लिए आयु सीमा
एसससी सीजीएल भर्ती के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए. जबकि न्यूनतम आयु 18/20 वर्ष होनी चाहिए. आयु सीमा पद के अनुसार भिन्न-भिन्न हो सकती है.
ये भी पढ़ें
RPSC Exam Calendar 2022 : राजस्थान पीसीएस मुख्य परीक्षा 25 फरवरी से, आयोग ने जारी किया परीक्षा कैलेंडर
UPTET 2021 Update: यूपीटीईटी 2021 की तारीख घोषित, 23 जनवरी को होगी परीक्षा
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Government jobs, Jobs, Jobs news, SSC exam