होम /न्यूज /नौकरियां /SSC CHSL 2022 Notification: 12वीं पास के लिए निकलने वाली है हजारों नौकरियां, क्लर्क, असिस्टेंट समेत इन पदों पर होगी भर्तियां

SSC CHSL 2022 Notification: 12वीं पास के लिए निकलने वाली है हजारों नौकरियां, क्लर्क, असिस्टेंट समेत इन पदों पर होगी भर्तियां

SSC CHSL 2022 के जरिए 4 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती होगी.

SSC CHSL 2022 के जरिए 4 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती होगी.

SSC CHSL 2022 Notification Vacancy Exam Date: अगर अपने 12वीं तक की पढ़ाई की है और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप ...अधिक पढ़ें

SSC CHSL 2022 Notification Vacancy Exam Date: अगर अपने 12वीं तक की पढ़ाई की है और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका आने वाला है. एसएससी जल्द ही 12वीं पास के लिए बंपर भर्ती निकालने जा रहा है. जिसके माध्यम से केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों एवं मंत्रालयों में हजारों पदों पर भर्तियां की जाएंगी. ऐसे में आप भी इससे संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी चेक कर लें और नोटिफिकेशन आते ही जल्द से जल्द भर्ती के लिए आवेदन भी कर लें.

SSC CHSL 2022 Vacancy: इन पदों पर होगी भर्ती
बता दें कि एसएससी हर साल कंबाइंड हायर सेकेंडरी एग्जामिनेशन, यानी सीएचएसएल परीक्षा आयोजित करता है, जिसके माध्यम से विभिन्न केंद्रीय विभागों एवं मंत्रालयों में लोअर डिवीज़न क्लर्क, जूनियर सेक्रेटरियट असिस्टेंट, पोस्टल असिस्टेंट एवं डेटा एंट्री ऑपरेटर के पद भरे जाते हैं.

SSC CHSL 2022 Notification Date: कब आएगा नोटिफिकेशन
इस साल भी एसएससी 6 दिसंबर 2022 को सीएचएसएल परीक्षा 2022 का नोटिफिकेशन जारी करेगा. इससे पहले एसएससी की ओर से जारी परीक्षा कैलेंडर के अनुसार सीएचएसएल परीक्षा का नोटिफिकेशन 5 नवम्बर को जारी किया जाना था. लेकिन आयोग ने 3 नवम्बर को नोटिस जारी कर बताया था कि, अब नोटिफिकेशन 6 दिसंबर को आएगा.

SSC CHSL 2022 Vacancy: कितनी होंगी वैकेंसी
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से एसएससी आमतौर पर 4 से 5 हज़ार पदों पर भर्ती करता है. पिछले साल की बात करें तो CHSL 2021 परीक्षा के तहत 6865 वैकेंसी निकाली गई थी. वहीं 2020 में 4726 वैकेंसी एसएसी ने निकाली थी. ऐसे में इस साल भी उम्मीद लगाई जा रही है कि भर्ती परीक्षा के तहत तक़रीबन 5000 वैकेंसी निकाली जा सकती है. इसकी स्पष्ट जानकारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही सामने आ पाएगी.

SSC CHSL 2022 Eligibility Qualification: कौन और कैसे कर सकेगा आवेदन
एसएससी सीएचएसएल परीक्षा के लिए 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र होते हैं. वहीं उम्मीदवार की आयु 18 से 27 वर्ष तक होनी चाहिए. इसमें आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट भी दी जाती है. इसकी पूरी जानकारी नोटिफिकेशन में उपलब्ध करा दी जाएगी. वहीं भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की लिंक एसएशसी के ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर एक्टिव कर दी जाती है. इस साल भी 6 दिसंबर को नोटिफिकेशन जारी होते ही आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

SSC CHSL 2022 Selection Process: कैसे होता है पदों पर चयन
एसएससी सीएचएसएल भर्ती परीक्षा तीन चरणों में होती है. जिसमें पहले चरण में ऑब्जेक्टिव टेस्ट होता है. जिसमें बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं. दूसरे चरण में डिस्क्रिप्टिव टेस्ट होगा, यानी की इस परीक्षा में विस्तृत उत्तर देने होते हैं. वहीं अंतिम चरण स्किल एवं टाइपिंग टेस्ट का होता है.

ये भी पढ़ें-
Sarkari Exam December 2022: दिसंबर में होंगी एसएससी, टीईटी, बैंक पीओ समेत ये बड़ी परीक्षाएं, देखें पूरा एग्जाम कैलेंडर
ISRO Bharti 2022: इंजीनियरिंग पास पाएं इसरो में नौकरी, केवल इंटरव्यू से होगा सेलेक्शन

Tags: SSC exam, SSC Recruitment

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें