SSC Delhi Police Recruitment: कर्मचारी चयन आयोग, SSC द्वारा दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल भर्ती के लिए आज यानी 17 मई 2022 को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. जिसके साथ ही भर्ती के लिए आवेदन की लिंक भी एक्टिव हो जाएगी. आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद उम्मीदवार 16 जून 2022 तक इसके लिए अप्लाई कर सकेंगे. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आयोग के आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना होगा और रजिस्ट्रेशन पूरा करने के बाद अपना ऑनलाइन आवेदन जमा करना होगा.
दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए कौन आवेदन कर सकेगा, क्या शैक्षिक योग्यता होगी इसकी जानकारी डिटेल्ड नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही सामने आ पाएगी. हालांकि पिछले ट्रेंड्स के आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि परीक्षा के लिए 12वीं पास उम्मीदवारों को आवेदन का मौका दिया जा सकता है. वहीं आयु सीमा 18 से 25 वर्ष तक के बीच रह सकती है.
भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया क्या होगी इसकी जानकारी भी नोटिफिकेशन से प्राप्त हो सकेगी. अब तक के भर्तियों में परीक्षा, पीईटी, पीएसटी एवं टाइपिंग टेस्ट के माध्यम से उम्मीदवारों का चयन किया जाता रहा है. साथ ही परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी नहीं होती है. फिलहाल नोटिफिकेशन संबंधी लेटेस्ट अपडेट के लिए आयोग के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें.
ये भी पढ़ें-
Govt Jobs 2022 : ग्रुप सी, वीडीओ, क्लर्क और इंस्पेक्टर जैसे पदों पर करीब 3000 वैकेंसी
Indian Army Recruitment 2022: भारतीय सेना में सिविलियन पदों पर नौकरी पाने का मौका, 10वीं पास करें अप्लाई
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Government jobs, Job