SSC GD Constable Bharti 2022 : कांस्टेबल जीडी पद पर भर्ती होने पर कई सुविधाएं मिलती हैं.
SSC GD Constable Bharti 2022 : एसएससी कांस्टेबल जीडी भर्ती परीक्षा 2022 के जरिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में 45000 से अधिक पदों पर भर्तियां हो रही हैं. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है. 30 नवंबर को इसके लिए आवेदन की लास्ट डेट थी. पहले का कांस्टेबल जीडी भर्ती नोटिफिकेशन में कुल 24,369 रिक्तियां घोषित की गई थीं. जिसे बाद में लगभग दोगुना कर दिया गया था. अब कुल 45284 रिक्त पदों पर भर्ती होगी.
इसके जरिए सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, एसएसबी, असम राइफल्स, ITBP समेत अन्य केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में जनरल ड्यूटी कांस्टेबल के पद पर भर्तियां होंगी. यह तो रही एसएससी कांस्टेबल जीडी भर्ती 2022 की बेसिक जानकारी. हम यहां बात करेंगे कांस्टेबल जीडी की सैलरी, भत्ते और वर्क प्रोफाइल यानी काम की.
कांस्टेबल जीडी पद पर भर्ती होने के बाद सातवें केंद्रीय वेतन आयोग (7th CPC) के अनुसार 21000- से 69100 रुपये सैलरी मिलेगी. इसके अलावा कई भत्तों के भी हकदार होंगे. ये भत्ते जुड़कर उसे अच्छा सैलरी पैकेज बना देते हैं. एक कांस्टेबल जीडी को सालाना करीब 3 लाख से 6 लाख रुपये सैलरी मिलती है. जनरल ड्यूटी कांस्टेबल की शुरुआती मासिक सैलरी 23527 रुपये होती है. जबकि बेसिक सैलरी 21700 रुपये है.
आय | कुल धनाशि |
बेसिक सैलरी | 21700 रुपये |
यात्रा भत्ता | 2538 रुपये |
मकान किराया भत्ता | 2538 रुपये |
महंगाई भत्ता | 434 रुपये |
कुल सैलरी | 25896 रुपये |
कटौती- CGHS, CGEGIS और पेंशन | 125+30+2214 रुपये |
इन हैंड सैलरी | 23527 |
एसएससी कांस्टेबल जीडी की सैलरी के साथ उम्मीदवारों को उसके कार्य भी जान लेना चाहिए. जॉब प्रोफाइल उम्मीदवारों को कांस्टेबल जीडी भर्ती परीक्षा की तैयारी के लिए प्रेरणा में मदद करेगी. कांस्टेबल जीडी की सभी जगह मुख्य तौर एक भूमिका होती है- सुरक्षा करना. अब इसमें आगे बीएसएफ में बॉर्डर एरिया में तैनात किया जाता है. वहीं, सेक्रेट्रियट सिक्योरिटी फोर्स (SSF) में नियुक्ति होती है जो सेक्रेट्रियट की सुरक्षा की जिम्मेदारी मिलती है. इस तरह भिन्न-भिन्न बलों में अलग-अलग जिम्मेदारियां मिलती हैं.
ये भी पढ़ें-
SSC GD 2022 : जीडी कांस्टेबल भर्ती 2021 का कितना रहा था कटऑफ, इस बार ये रहने का अनुमान
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: CAPF, Constable recruitment, Government jobs, SSC Recruitment
'पठान' ने चटा दी इन 9 फिल्मों को धूल, साउथ की 2 बड़ी फिल्मों को झटका'; सलमान-आमिर को भी नहीं छोड़ा, देखें LIST
चाय की केतली को साफ करना लगता है मुश्किल काम, 7 आसान तरीकों की लें मदद, मिनटों में क्लीन हो जाएगी कैटल
रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के लिए खेले हैं सर्वाधिक टी20 मुकाबले, टॉप 5 में कोहली और धोनी का भी नाम शामिल