SSC GD Constable Recruitment 2021: इस वर्ष एसएससी द्वारा कुल 25,271 पदों पर भर्ती की जाएगी.
नई दिल्ली. SSC GD Constable Exam 2021: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा जीडी कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा (SSC GD Constable Exam 2021) के तारीखों की घोषणा की जा चुकी है. जिसके बाद उम्मीदवार परीक्षा की तैयारियों में जुटे हुए हैं. एसएससी द्वारा परीक्षा के लिए जारी अधिसूचना के अनुसार, SSC GD Constable Exam 16 नवंबर से 15 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी. गौरतलब है कि SSC GD Constable Recruitment 2021 के लिए अधिसूचना 17 जुलाई को जारी की गई थी. जिसके लिए 17 जुलाई से 31 अगस्त तक आवेदन प्रक्रिया आयोजित की गई थी.
आयोग ने SSC GD Constable Recruitment 2021 के माध्यम से केंद्रीय अर्धसैनिक बलों में 25,271 कॉन्स्टेबल पदों को भरने की घोषणा की थी. फिलहाल भर्ती में चयन के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के साथ और भी कई परीक्षण पास करने होंगे. वे परीक्षण क्या हैं इसकी जानकारी नीचे साझा की जा रही है.
SSC GD Constable Exam 2021: ये फिजिकल टेस्ट भी पास करने होंगे
SSC GD Constable भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को भारतीय अर्धसैनिक बलों में नियुक्त किया जाता है. जिन्हें कठिन परिस्थितियों में तैनात किया जाता है. ऐसे में भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को परीक्षा के साथ कठिन शारीरिक परीक्षण भी देना होगा. उम्मीदवारों को चयन के लिए सबसे पहले लिखित परीक्षा में उपस्थित होना होगा. परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को PET, PST जैसे शारीरिक परीक्षण में पास होना होगा. फिर अभ्यर्थियों का मेडिकल टेस्ट से किया जाएगा. सभी चरणों में सफल होने वाले उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. इन शारीरिक परीक्षणों में पास होने के लिए उम्मीदवारों को काफी कठिन परिश्रम करना होगा. इसलिए आज से ही इनकी तैयारी शुरू कर दें.
ये भी पढ़ें-
Naukri: फारेस्ट गार्ड समेत अन्य पदों पर 2800 से ज्यादा वैकेंसी, सैलरी 19000 तक
SBI PO Recruitment 2021: SBI में निकली PO की बम्पर भर्ती, देखें नोटिफिकेशन
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Constable recruitment, Government jobs
खुल्लम-खुल्ला किया प्यार, जमाने से बेपरवाह महिला क्रिकेटर ने साथी खिलाड़ी को ही बनाया हमसफर; एक जोड़ी T20 WC में भी उतरेगी
McDonald's ने शुरू किया खास रेस्टोरेंट, यहां इंसान नहीं रोबोट लेते हैं खाने के ऑर्डर!
एक ही स्कूल में पढ़े, श्रेया घोषाल पर आ गया दोस्त शिलादित्य का दिल, अनोखी है दोनों की प्रेम कहानी