SSC GD Constable Result 2021-2022: कर्मचारी चयन आयोग, SSC द्वारा जीडी कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा का रिजल्ट (SSC GD Constable Result 2021-2022) बहुत जल्द जारी किया जाएगा. जानकारी के अनुसार एसएससी द्वारा जनवरी के अंत या फरवरी के शुरुआती हफ्ते में रिजल्ट (SSC GD Constable Result 2021-2022 Date) जारी किया जा सकता है. जिसके बाद परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर रिजल्ट (SSC GD Constable Result 2021-2022) चेक कर सकेंगे. इससे पहले परीक्षा की आंसर की एसएससी द्वारा 24 दिसंबर 2021 को जारी की गई थी. जिस पर उम्मीदवारों से 31 दिसंबर तक आपत्तियां मंगाई गईं थी.
परीक्षा का आयोजन 16 नवंबर से 15 दिसंबर के बीच किया गया था. लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षण में हिस्सा लेना होगा. गौरतलब है कि भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से एनआईए, एसएसए, सीएपीएफ एवं असम राइफल्स में जनरल ड्यूटी कॉन्स्टेबल के कुल 25271 पद भरे जाएंगे.
बता दें कि विभिन्न एक्सपर्ट्स और कोचिंग संस्थान द्वारा यह अनुमान लगाया जा रहा है कि परीक्षा में जनरल कैटेगरी के लिए 81, ईडब्ल्यूएस के लिए 80, ओबीसी के लिए 78, एससी के लिए 73 एवं एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 71 अंक कट ऑफ रह सकता है. हालांकि आधिकारिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को रिजल्ट का इंतजार करना होगा.
ये भी पढ़ें…
Indian Navy Recruitment 2022: भारतीय नौसेना में ऑफिसर बनने का सुनहरा मौका, बिना परीक्षा होगा चयन
MPRDC Recruitment 2022: MPRDC में इन पदों पर बिना परीक्षा पा सकते हैं नौकरी, बस करना होगा ये काम
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Government jobs, SSC exam