SSC MTS, Havaldar 2021-22: कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी एमटीएस और हवलदार एडमिट कार्ड 2022 एसएससी क्षेत्रीय वेबसाइटों पर जारी कर दिया है. SSC MTS 2022 एडमिट कार्ड मध्य क्षेत्र, मध्य प्रदेश उप-क्षेत्र, उत्तर पूर्वी क्षेत्र, उत्तर-पश्चिमी उप-क्षेत्र और पश्चिमी क्षेत्र (Central region, Madhya Pradesh Sub-Region, North Eastern Region, North-Western Sub-region, and Western Region) के लिए जारी किया गया है.
शेष एसएससी क्षेत्र – पूर्वी क्षेत्र, कर्नाटक और केरल क्षेत्र, उत्तर क्षेत्र और दक्षिण क्षेत्र (Eastern region, Karnataka & Kerala region, North region and South region) के लिए जल्द ही एसएससी एमटीएस प्रवेश पत्र 2022 ऑनलाइन जारी किया जाएगा. एसएससी एमटीएस 2022 के एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए, वैध लॉगिन क्रेडेंशियल, पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि एंटर करनी होगी.
एसएससी एमटीएस और हवलदार 2021-22 एडमिट कार्ड की तारीख
एसएससी एमटीएस और हवलदार एडमिट कार्ड की तारीख-
21 जून, 2022 (पश्चिमी क्षेत्र)
25 जून, 2022 (उत्तर-पूर्वी क्षेत्र)
27 जून, 2022 (मध्य क्षेत्र)
27 जून, 2022 (उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र)
27 जून, 2022 (मध्य क्षेत्र) प्रदेश क्षेत्र)
एसएससी एमटीएस पेपर 1 परीक्षा तिथि 2022- 5 से 26 जुलाई, 2022
एसएससी एमटीएस एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड करने के स्टेप्स
-एसएससी की आधिकारिक क्षेत्रीय वेबसाइटों पर जाएं.
-5 से 26 जुलाई, 2022 तक आयोजित होने वाली “मल्टी टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ, और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) परीक्षा, 2021 के लिए स्थिति / डाउनलोड एडमिट कार्ड” लिंक पर क्लिक करें.
-पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.
-एसएससी एमटीएस एडमिट कार्ड 2022 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
-एसएससी एमटीएस 2022 एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंट करें.
पेपर 1 के लिए SSC MTS और हवलदार 2022 एडमिट कार्ड उन लोगों को जारी कर दिए गए हैं जिन्होंने सफलतापूर्वक अपना आवेदन पत्र जमा किया था. SSC MTS एडमिट कार्ड 2022 में, SSC MTS परीक्षा से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, परीक्षा की तारीख और समय, परीक्षा केंद्र दी है.
मध्य क्षेत्र (Central region) के लिए एसएससी एमटीएस और हवलदार एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक–
https://www.ssc-cr.org/mts_2021_2340.php?proceed=yes
ये भी पढ़ें-
Govt Jobs 2022: 10वीं, 12वीं पास और ग्रेजुएट के लिए 5000 से अधिक नौकरियां, ISAM ने निकाली है इन पदों पर भर्ती
Sarkari Naukri Result Live 2022: बैंक, रेलवे, ITBP, BSF, एम्स, लोक सेवा आयोग सहित यहां हैं बंपर सरकारी नौकरियां
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Admit Card, SSC exam