नई दिल्ली. कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) की ओर से निकली गई जीडी सिपाही भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन अभी जारी नहीं किया गया है. अभ्यर्थी लंबे समय से परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार कर रहे हैं.
इस तिथि को जारी होनी थी अधिसूचना
पहले नोटिफिकेशन जारी करने की तिथि 25 अप्रैल 2021 निर्धारित की गई थी, लेकिन परीक्षा के लिए अधिसूचना नहीं जारी की गई. विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस संबंध में आयोग ने 9 अप्रैल 2021को अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर सूचना प्रकाशित की थी, जिसके अनुसार इस भर्ती परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन मई 2021 के पहले सप्ताह में जारी किया जा सकता है. परीक्षा कार्यक्रम आयोग की अधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी किया जाएगा.
शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 पास होना अनिवार्य है. वहीं अभ्यर्थी की उम्र 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन सीबीटी परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और मेडिकल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
Cancel Board Exams-2021: उत्तराखंड में 10वीं की परीक्षाएं रद्द, 12वीं की परीक्षा पर फैसला एक जून को
COVID-19 के बढ़ते मामलों के बीच अरुणाचल सरकार ने 26 अप्रैल से बंद किए स्कूल
इन विभागों में होती हैं भर्तियां
कर्मचारी चयन आयोग की ओर हर साल यह भर्ती परीक्षा कराई जाती है. इस भर्ती के माध्यम से केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, एनआईए, सचिवालय सुरक्षा बल और असम राइफल्स में भर्तियां की जाती है.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Government jobs, Jobs, Jobs in india, Jobs news, Permanent jobs, SSC exam
FIRST PUBLISHED : April 26, 2021, 09:30 IST