SSC GD Constable 2021: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) जल्द ही केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में कांस्टेबल जीडी पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू करने वाला है. एसएससी के परीक्षा कैलेंडर के अनुसार इसका नोटिफिकेशन 25 मार्च को अधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी किया जाएगा.
इस पद पर चयन के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) और फिजिकल एफिशिअंसी टेस्ट (PET) देना होता है. आपको बता दें की परीक्षा 2 अगस्त से लेकर 25 अगस्त 2021 तक संपन्न की जाएगी.
महत्वपूर्ण तारीखें
एसएससी जीडी कांस्टेबल नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख: 25 मार्च 2021
एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन शुरू होने की तारीख: 25 मार्च 2021
एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख: 10 मई 2021
एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा की तारीख: 2 अगस्त 2021 से लेकर 25 अगस्त 2021 तक.
आयु सीमा
भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से लेकर 23 वर्ष के बीच में होनी चाहिए.
सीबीटी परीक्षा का पैटर्न
जीडी कांस्टेबल पदों के लिए होने वाली परीक्षा में 100 अंकों के ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चन पेपर होगा.
परीक्षा में कुल 100 प्रश्न जाएंगे जो चार भागों में होगा. हर भाग से 25-25 प्रश्न पूछे जाएंगे.
परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग, जनरल नॉलेज व जनरल अवेयरनेस, गणित और अंग्रेजी के प्रश्न पूछे जाएंगे.
CBT में 10वीं कक्षा के स्तर के प्रश्न पूछे जाते हैं. परीक्षा देने के लिए 90 मिनट का समय मिलेगा.
सीबीटी का सिलेबस
जनरल इंटेलिसेंस और रीजनिंग: इसमें एनालिटिकल एप्टीट्यूड के तहत अरिथमेटिक रीजनिंग, ऐल्फान्यूमरिक सीरीज, ब्लड रिलेशन, कोडिंग-डीकोडिंग, क्लॉक-कैलेंडर, क्यूब और डाइस, मिरर इमेज, नॉन-वर्बल सीरीज, नंबर रैंकिंग, स्टेटमेंट्स, स्पेक्टिकल विजुअलाइजेशन, विजुअल मेमोरी, डिस्क्रमिनेशन, अरिथमेटिक नंबर सीरीज आदि से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे.
जनरल नॉलेज और जनरल अवेयरनेस: इस भाग में सिविक्स, करेंट अफेयर, कंट्री-कैपिटल-करंसी, भारत के प्रसिद्ध स्थल, पुस्तक और लेखक, जनरल साइंस, भूगोल, धरोहर, आविष्कार और खोज, महत्पूर्ण तारीख, भारतीय इतिहास, भारतीय अर्थशास्त्र, भारतीय राजनीति, भारतीय संसद, पर्यावरण, पर्यटन, खेल, संविधान आदि से संबंधित प्रश्नप पूछे जाएंगे.
एलिमेंट्री मैथमेटिक्स: इस भाग में नंबर सिस्टम, पूर्ण संख्याओं की गणना, दशमलव और अंश, संख्याओं के बीच संबंध, फंडामेंटल गणित, प्रतिश, अनुपात और समानुपात, लाभ-हानि, ब्याज, छूट, समय और दूरी, अनुपात और समय, समय और कार्य आदि.
अंग्रेजी/हिंदी: कॉम्प्रिहेंशन राइटिंग, संटेंस फॉर्मेशन, पैरा जम्बल्स, विलोम-पर्यायवाची आदि
सिलेक्शन प्रक्रिया
सीबीटी में पास होने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. जो उम्मीदवार फिजिकल एलिजिबिलिटी टेस्ट में सभी शारीरिक मापदंडों पर खरे उतरेंगे उन्हें आखरी में मेडिकल के लिए उपस्थित होना पड़ेगा. मेडिकल में पास होने वाले उम्मीदवार को भर्ती के लिए सिलेक्ट कर लिया जाएगा.
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के उम्मीदवार के लिए: ₹100
सभी वर्ग और महिला उम्मीदवारों के लिए: कोई भी परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा
आवेदन प्रक्रिया
नोटिफिकेशन जारी होने के बाद योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार नोटिफिकेशन अच्छे से पढ़ कर एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
वहां पर आपको मांगी गई सभी जानकारी को सही सही भरना होगा.
याद रहे की भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 मई 2021 है.
उसके बाद अपने वर्ग अनुसार परीक्षा शुल्क भरकर सबमिट टैब पर क्लिक करना होगा.
ये भी पढ़ें
Anganwadi Recruitment 2021: 8वीं और 12वीं पास के लिए आंगनवाड़ी में 170 वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
Sarkari Naukri: 2385 पटवारी और ग्राम सचिव पदों पर 22 मार्च से पहले करें आवेदनundefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Constable, Government job, Government jobs, Job, Job and career, Job opportunity, Jobs, Jobs in india, Jobs news, Permanent jobs, Police constable
FIRST PUBLISHED : March 16, 2021, 19:58 IST