स्टेनोग्राफर बनने के लिए कैंडिडेट को 12वीं पास होना जरूरी है.
how to learn Stenography: स्टेनोग्राफर की जरूरत सरकारी, निजी संस्थानों को होती है. स्टेनोग्राफर बनने के लिए किसी भी व्यक्ति को हिंदी और इंग्लिश टाइपिंग का अच्छा ज्ञान होने के साथ ही शॉर्टहेंड का ज्ञान भी जरूरी है. हिंदी या इंग्लिश में बोले गए वाक्यों को शॉर्टहेंड भाषा में लिखना होता है. बोले गए वाक्यों को उतनी स्पीड में लिखना संभव नहीं हो पाता इसलिए शॉर्टहैंड भाषा का इस्तेमाल किया जाता है, फिर बाद में बोले गए वाक्यों को डिटेल में लिखना होता है, तब हिंदी या इंग्लिश में टाइप करना होता है.
सरकार की ओर से समय-समय पर कई मंत्रालयों और संस्थानों में स्टेनोग्राफर की भर्तियां निकलती रहती हैं. स्टेनोग्राफर बनने के लिए किसी भी भाषा के व्याकरण का ज्ञान होना ज़रूरी है. इस पद पर मिलने वाली सैलरी जितनी आकर्षक होती है उतनी जी ज़्यादा इस पद पर जिम्मेदारियां होती हैं.
एलिजिबिलिटी
स्टेनोग्राफर बनने के लिए कैंडिडेट को 12वीं पास होना जरूरी है. इसके साथ ही टाइपिंग और शॉर्टहेंड का ज्ञान होना चाहिए. हालांकि कई कंपनियों में ग्रेजुएट कैंडिडेट्स को ज़्यादा रखा जाता है.
हिंदी स्टेनोग्राफर बनने के लिए टाइपिंग स्पीड 25 शब्द प्रति मिनट और शॉर्टहेंड 80 शब्द प्रतिमिनट होनी ज़रूरी है.
अंग्रेजी स्टेनोग्राफर बनने के लिए टाइपिंग स्पीड 30 शब्द प्रति मिनट और शॉर्टहेंड 100 शब्द प्रतिमिनट होने चाहिए.
आयु सीमा
स्टेनोग्राफर बनने के लिए किसी भी कैंडिडेट की उम्र कम से कम 18 से 40 साल तक के बीच में होनी चाहिए.
कितनी मिलेगी सैलरी
एक स्टेनोग्राफर को 5200-20200 रूपए मिलते हैं. ग्रेड पे 2600 के आस-पास होता है, लगभग 30,000 रुपये प्रति महिना मिल सकता है. ग्रेड पे विभाग के अनुसार अलग-अगल होता है.
स्टेनोग्राफर चयन प्रक्रिया
स्टेनोग्राफर को दो चरणों में चुना जाता है, जिसमें पहली लिखित परीक्षा और दूसरी टाइपिंग परीक्षा
लिखित परीक्षा: लिखित परीक्षा में साइंस, जनरल इंग्लिश, हिंदी, सामान्य गणित और रीजनिंग से संबंधित क्वेश्चन पूछे जाते हैं. कैंडिडेट को सामान्य ज्ञान पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए क्योंकि ज़्यादातर लोगों के नंबर सामान्य ज्ञान में ही कम आते हैं.
टाइपिंग परीक्षा: लिखित परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट्स को टाइपिंग परीक्षा के लिए बुलाया जाता है.
यह भी पढ़ें:
Career Tips: सफलता के लिए ज़रुरी है सेल्फ कॉन्फिडेंस, जानें ऐसे ही मूल मंत्र
Health Inspector: हेल्थ इंस्पेक्टर की है इस फील्ड में भारी डिमांड, जानें जरूरी योग्यता
स्टेनोग्राफर बनने के लिए सिलेबस
1. सामान्य ज्ञान
2. रीजनिंग
3. अंग्रेजी
4. जीके/जीएस
.
Tags: Career, Career Guidance, Top 10 career tips
Team India Counterattack: भारत को डर नहीं, 1-2 नहीं इतनी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए 300+ रन, जीत भी मिली
दुनिया के सबसे दौलतमंद देश, कहीं नहीं ठहरते अमेरिका और ब्रिटेन, यहां हर आदमी रोज कमाता 20,000!
आंखें हो रही हैं कमजोर, धुंधला दिखता है सबकुछ, Eyesight बढ़ाने के लिए आज से ही खाना शुरू कर दें ये 5 फूड