Teacher Bharti 2022 : ओडिशा आदर्श विद्यालय संगठन (OAVS) ने प्रिंसिपल, पीजीटी और टीजीटी सहित विभिन्न पदों पर बंपर भर्ती निकाली है. इसके तहत कुल 1749 रिक्त पदों पर भर्ती होनी है. इस भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन करना है. ओडिशा आदर्शन विद्यालय संगठन की वेबसाइट https://oav.edu.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन 20 फरवरी 2022 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं. नोटिस के अनुसार ओडिशा आदर्श विद्यालय संगठन की भर्ती के तहत प्रिंसिपल, पीजीटी, टीजीटी, फिजिकल एजुकेशन टीचर, लाइब्रेरियन और कंप्यूटर टीचर के पदों पर भर्ती होगी.
वैकेंसी का डिटेल
प्रिंसिपल-109
पीजीटी इंग्लिश- 77
पीजीटी फिजिक्स- 95
पीजीटी केमिस्ट्री- 97
पीजीटी मैथ- 94
पीजीटी बायोलॉजी- 92
पीजीटी कंप्यूटर साइंस- 2
पीजीटी कॉमर्स- 60
पीजीटी इकोनॉमिक्स-30
टीजीटी इंग्लिश- 297
टीजीटी मैथ- 282
टीजीटी उड़िया- 67
टीजीटी साइंस- 68
टीजीटी सोशल साइंस- 95
फिजिकल एजुकेशन-129
लाइब्रेरियन- 1
कंप्यूटर टीचर- 154
आवश्यक शैक्षिक योग्यता
पीजीटी और टीजीटी सहित अन्य पदों के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विवि या संस्थान से संबंधित विषय में बैचलर डिग्री या मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा प्रिंसिपल पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 52 साल और अधिकतम आयु 50 साल निर्धारित की गई है. जबकि अन्य पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु 21 साल से 32 साल के बीच होनी चाहिए. अधिक जानकारी के लिए नोटिस देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Government jobs, Government teacher job, Teacher job