होम /न्यूज /नौकरियां /Teacher Recruitment 2023: खुशखबरी, संस्कृत विद्यालयों में होगी 2000 शिक्षकों की भर्ती, पढ़ें पूरी जानकारी

Teacher Recruitment 2023: खुशखबरी, संस्कृत विद्यालयों में होगी 2000 शिक्षकों की भर्ती, पढ़ें पूरी जानकारी

Teacher Recruitment 2023: संस्कृत विद्यालयों में 2000 शिक्षकों की भर्ती की जानी है.

Teacher Recruitment 2023: संस्कृत विद्यालयों में 2000 शिक्षकों की भर्ती की जानी है.

Teacher Recruitment 2023, UP Shikshak Bharti 2023: उत्तर प्रदेश में जल्द ही संस्कृत स्कूलों में शिक्षकों की बम्पर भर्ती ...अधिक पढ़ें

Teacher Recruitment 2023, UP Shikshak Bharti 2023: उत्तर प्रदेश में जल्द ही संस्कृत स्कूलों में शिक्षकों की बम्पर भर्ती निकलने वाली है. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश के संस्कृत विद्यालयों में 2000 शिक्षकों की भर्ती की जानी है. इसके लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने सरकार के पास प्रस्ताव भी भेज दिया है. इसके अलावा 440 शिक्षकों के सेवा का नवीनीकरण करने का प्रस्ताव भी विभाग की ओर से दिया गया है.

गौरतलब है कि प्रदेश के संस्कृत विद्यालयों में लंबे समय से भर्ती नहीं हुई है. ऐसे में संस्कृत विद्यालयों में शिक्षक बनने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए यह बढ़िया अवसर होगा. इस प्रस्ताव पर सरकार की ओर से मंजूरी मिलने के बाद इस पर आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी और उम्मीद है कि इसे लेकर नोटिफिकेशन भी जल्द जारी कर दिया जाएगा.

आपके शहर से (इलाहाबाद)

इलाहाबाद
इलाहाबाद

40 फीसदी पद हैं रिक्त
रिपोर्ट में बताया गया है कि यूपी के संस्कृत विद्यालयों में तकरीबन 40 फीसदी शिक्षकों के पद रिक्त हैं. इन पदों को अब संविदा के आधार पर भरा जाएगा. इसे लेकर बीते माह एक बैठक भी की गई थी. जिसके बाद से ही भर्ती को लेकर कवायद शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें-
GK Questions : भर्ती परीक्षाओं में संविधान, भूगोल, सांइस से पूछे जाते हैं जीके के ऐसे सवाल, जवाब भी जानें
IGC Recruitment 2023 : भारतीय तटरक्षक में असिस्टेंट कमांडेंट बनने का मौका, जानें कौन कर सकता है आवेदन

Tags: Government jobs, Government teacher job, Teacher job

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें