Territorial Army Recruitment 2022 : आर्मी हेडक्वॉर्टर सेलेक्शन बोर्ड (ASB) ने टेरिटोरियल आर्मी भर्ती के लिए नोटिस जारी किया है. जो कैंडिडेट टेरिटोरियल आर्मी में बतौर ऑफिसर सेवा देना चाहते हैं उनके लिए शानदार मौका है. इच्छुक कैंडिडेट टेरिटोरियल ऑर्मी की आधिकारिक वेबसाइट joiniterritorialarmy.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. टेरिटोरियल आर्मी में ऑफिसर पदों के लिए सिर्फ वे एक्स सर्विसमैन कर सकते हैं जो भारतीय सेना के कमीशन्ड ऑफिसर्स के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 4 मई 2022 है.
नोटिस के अनुसार, टेरिटोरियल आर्मी में ऑफिसर्स की कुल 7 वैकेंसी है. जिसमें 6 सीटें पुरुषों के लिए और 1 महिला अभ्यर्थी के लिए है.
टेरिटोरियल आर्मी में ऑफिसर पदों पर आवेदन के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार का ग्रेजुएट होना. साथ ही भारतीय सेना के किसी कमीशन्ड पद से सेवानिवृत्त होना चाहिए.
18 से 42 साल
फिजिकली और मेडिकली फिट होना चाहिए.
आवेदन करने वाले एक्स सर्विस ऑफिसर्स की आर्मी हेडक्वॉर्टर्स सेलेक्शन बोर्ड द्वारा स्क्रीनिंग की जाएगी. इस बोर्ड का पता है- डायरेक्ट्रेट जनरल टेरिटोरियल आर्मी, इंटीग्रेटेड हेडक्वॉर्टर्स ऑफ मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस, 4th फ्लोर, ए ब्लॉक, मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस ऑफिस, कॉम्प्लेक्स, केजी मार्ग, नई दिल्ली- – 110001.
ये भी पढ़ें
10th, 12th Pass Govt Jobs : अप्रैल और मई में 10वीं, 12वीं पास के लिए 42000 सरकारी नौकरियां
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Government jobs, Indian Army Recruitment, Jobs news