Top 5 Govt Jobs : सरकारी नौकरियों की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है. केंद्र सरकार और विभिन्न राज्यों में हजारों पदो पर भर्तियां निकली हैं. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन हो रहे हैं. सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे लाखों युवाओं के लिए हम बता रहे हैं सप्ताह की पांच बड़ी सरकारी नौकरियों की खबर. यहां आपको वैकेंसी और उसके लिए आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी मिलेगी. ये सरकारी नौकरियां हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र और हरियाणा से लेकर कोल इंडिया लिमिटेड व यूपीएससी तक में हैं.
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (HPSSB) ने सरकारी नौकरी की चाह रखने वालों के लिए खुशखबरी दी है. आयोग ने पशु चिकित्सा फार्मासिस्ट, प्रयोगशाला सहायक, क्लर्क, चिकित्सा प्रयोगशाला तकनीशियन, जूनियर कार्यालय सहायक, लाइनमैन, उप-स्टेशन परिचर (एसएसए), इलेक्ट्रीशियन, फिटर, ड्रॉइंग मास्टर, स्टेनो टाइपिस्ट, जूनियर इंजीनियर और अन्य पदों पर भर्ती निकाली है. इन पदों पर 1500 से अधिक वैकेंसी है. इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून है. आवेदन एचपीएसएसबी की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन करना है. एचपीएसएसबी भर्ती 2022 के बारे में डिटेल पढ़ें.
महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) ने ग्रुप बी कैटेगरी के पदों पर भर्ती निकाली है. नोटिस के अनुसार, सहायक अनुभाग अधिकारी, राज्य कर निरीक्षक, उप रजिस्टर और पुलिस सब इंस्पेक्टर के पदों पर कुल 800 से अधिक वैकेंसी है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे MPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. एमपीएससी ग्रुप बी भर्ती 2022 डिटेल यहां पढ़ें.
कोल इंडिया लिमिटेड में इंजीनियरिंग की डिग्री वाले व्यक्तियों के लिए बंपर नौकरियां हैं. कोल इंडिया में 1050 मैनेजमेंट ट्रेनी की वैकेंसी है. कोल इंडिया में मैनेजमेंट ट्रेनी की भर्ती गेट 2022 के स्कोर के आधार पर होगी. कोल इंडिया एमटी ट्रेनी भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 23 जून से शुरू होगी. ऑनलाइन आवेदन कोल इंडिया लिमिटेड की वेबसाइट www.coalindia.in पर जाकर करना है. कोल इंडिया लिमिटेड भर्ती 2022 के बारे में डिटेल पढ़ें.
हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने कृषि और किसान कल्याण विभाग, हरियाणा में कृषि विकास अधिकारी (एडमिनिस्ट्रेटिव कैडर) और कृषि विकास अधिकारी (मृदा संरक्षण / मृदा सर्वेक्षण) (ग्रुप-बी) के पदों (HPSC ADO Recruitment 2022) को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार हरियाणा लोक सेवा आयोग की वेबसाइट http://hpsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. एचपीएससी एडीओ भर्ती 2022 के बारे में डिटेल पढ़ें.
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने एयरोनॉटिकल ऑफिसर, असिस्टेंट प्रोफेसर और इंजीनियर एवं शिप सर्वेयर कम डिप्टी डायरेक्टर जनरल (टेक्निकल) पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर करना है. आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई है. यूपीएससी भर्ती 2022 के बारे में डिटेल पढ़ें.
ये भी पढ़ें…
आपके पास है ये डिग्री,तो BIS में इन पदों पर मिलेगी नौकरी,निकली है बंपर वैकेंसी
इन विभागों में सरकारी नौकरी की भरमार, आवेदन से पहले जान लें पूरी बात
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Government jobs, Jobs in india, Jobs news