Top 5 Jobs Of The Week : सेना से लेकर भारतीय डाक और निगम तक में सरकारी नौकरियां ही नौकरियां हैं. संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी एनडीए-2 2022 और सीडीएस-2 2022 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. भारतीय डाक विभाग के इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में भी 600 से अधिक पद रिक्त हैं. इसके अलावा सूरत नगर निगम ने आईटीआई पास के लिए 1000 ट्रेड अपरेंटिस भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं.
भारतीय सेना में ऑफिसर बनने के इच्छुक 12वीं पास युवाओं के लिए शानदार मौका है. यूपीएससी ने एनडीए-2 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 18 मई से शुरू हो गई है और 7 जून 2022 तक चलेगी. जिसके बाद इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. एनडीए-2 में कुल 400 वैकेंसी है. एनडीए एनए II लिखित परीक्षा का आयोजन 04 सितंबर, 2022 को किया जाएगा.
यूपीएससी एनडीए-2 के लिए ऐसे करें आवेदन
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज एग्जाम (CDS-2) 2022 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके लिए भी आवेदन 18 मई से शुरू हो गया है. यूपीएससी के नोटिफिकेशन के अनुसार, सीडीएस-2 का आयोजन 4 सितंबर 2022 को किया जाएगा.आवेदन की अंतिम तिथि 14 जून 2022 है. सीडीएस-2 के लिए ऑनलाइन आवेदन यूपीएससी की वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए ग्रेजुएशन फाइनल ईयर के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं.
यूपीएससी सीडीएस-2 के लिए करें आवेदन, जानें योग्यता
भारतीय डाक विभाग (India Post) में नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. इसके लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (IPPB), डाक विभाग, संचार मंत्रालय में ग्रामीण डाक सेवकों (GDS) के पदों (IPPB GDS Recruitment 2022) पर आवेदन की अंतिम तिथि 27 मई है. इस भर्ती (IPPB GDS Recruitment 2022) प्रक्रिया के तहत कुल 650 पद भरे जाएंगे.
बिहार के समाज कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास निगम (WCDC) में सरकारी नौकरियों के मौके हैं. महिला एवं बाल विकास निगम की ओर से जारी भर्ती
नोटिफिकेशन के अनुसार, काउंसलर पद पर 2013 वैकेंसी है. इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 7 जून 2022 है.
सूरत नगर निगम आईटीआई पास के लिए अपरेंटिसशिप ट्रेनिंग की भर्ती निकाली है. इस भर्ती के लिए कल 26 मई आवेदन का आखिरी दिन है. नोटिस के अनुसार, ट्रेड अपरेंटिस की कुल 1000 वैकेंसी है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 मई को शुरू हुई थी. इस भर्ती के लिए आवेदन से पहले अपरेंटिसशिप इंडिया के वेब पोर्टल https://apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा.
10th Pass Sarkari Naukri 2022 : नगर निगम में ITI पास के लिए ट्रेड अपरेंटिस की 1000 वैकेंसी
ये भी पढ़ें
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Government jobs, Jobs news, UPSC Exams