TSLPRB Result 2022 Declared: रिजल्ट जारी हो गया है.
TSLPRB Result 2022 Declared: तेलंगाना राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड (TSLPRB) ने SI और कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट (TSLPRB Result 2022) जारी कर दिया है. उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा (TSLPRB SI Constable Recruitment Exam) के लिए शामिल हुए हैं, वे TSLPRB की आधिकारिक वेबसाइट tslprb.in पर जाकर अपना रिजल्ट (TSLPRB Result 2022) चेक कर सकते हैं. यह परीक्षा 7 अगस्त और 28 अगस्त को आयोजित की गई थी.
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://www.tslprb.in/account/login पर क्लिक करके भी TSLPRB 2022 का रिजल्ट (TSLPRB Result 2022) चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स को फॉलो करके भी रिजल्ट (TSLPRB Result 2022) देख सकते हैं. इस भर्ती (TSLPRB SI Constable Recruitment 2022) प्रक्रिया के तहत 16875 पदों को भरा जाएगा.
TSLPRB Result 2022 ऐसे करें चेक
TSLPRB की आधिकारिक वेबसाइट tslprb.in पर जाएं.
होमपेज पर, “Download SCT SI and SCT PC Level Result” पर क्लिक करें.
अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.
आपका TSLPRB Result 2022 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
TSLPRB Result 2022 चेक करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.
ये भी पढ़ें…
हरियाणा SSC में इन पदों पर आवेदन करने के बचे हैं चंद दिन, जल्द करें अप्लाई
Job Fair: बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर, लगेगा नौकरी का ‘महामेला’, ऐसे करें आवेदन
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Govt Jobs, Jobs, Jobs in india, Jobs news, Permanent jobs, Recruitment, State Govt Jobs