UGC NET 2022: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी, NTA ने नेट परीक्षा 2022 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आगे बढ़ा दी है. जिसके बाद अब उम्मीदवार नेट की दिसंबर 2021 एवं जून 2022 की संयुक्त परीक्षा के लिए 30 मई 2022 तक आवेदन कर सकेंगे. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, UGC के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. साथ ही एनटीए ने यूजीसी नेट के लिए आवेदन पत्र में सुधार की विंडो भी ओपन कर दी है.
परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार 23 मई रात 9:00 बजे तक अपने आवेदन पत्र में संशोधन कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाना होगा.
इससे पहले यूजीसी नेट के लिए आवेदन की लास्ट डेट 20 मई 2022 थी. जिसे अब बढ़ाकर 30 मई तक कर दिया गया है. वहीं परीक्षा का आयोजन जून महीने में किया जाएगा. हालांकि अब तक परीक्षा की तिथि की घोषणा नहीं की गई है. बताते चलें की परीक्षा देशभर में कंप्यूटर आधारित, CBT मोड में कराई जाएगी. जिसके एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिनों पहले जारी किए जाएंगे. परीक्षा संबंधी अन्य अपडेट के लिए उम्मीदवार यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर विजिट करते रहें.
ऐसे करें आवेदन
यूजीसी नेट 2022 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाना होगा. इसके बाद, UGC NET December 2021 and June 2022 Registration की लिंक पर क्लिक करना होगा. अब अपने क्रेडेंशियल की मदद से लॉगिन करना होगा और आवेदन पत्र भरना होगा. इसके बाद अपनी फोटो और हस्ताक्षर अपलोड कर आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.
ये भी पढ़ें-
UGC NET 2022 एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन सुविधा शुरू, 23 मई तक करें बदलाव
Govt Jobs 2022 : सेंट्रल यूनिवर्सिटी में 1.4 लाख सैलरी तक की सरकारी नौकरियां, फटाफट करें आवेदन
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Government jobs, UGC-NET exam