UKSSSC Police Constable PET Admit Card 2022: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, UKSSSC ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आयोजित होने वाली पीईटी का एडमिट कार्ड अपने आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जारी कर दिया है. जिसे उम्मीदवार वेबसाइट पर विजिट कर अपने रोल नंबर एवं डेट ऑफ बर्थ के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल पीईटी परीक्षा का आयोजन 15 मई 2022 को किया जाएगा.
अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि शारीरिक दक्षता परीक्षा संबंधी किसी भी अन्य जानकारी के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर विजिट करें.
बता दें कि उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल होने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 50 अंक प्राप्त करने होंगे. इसमें सफल होने वाले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा. परीक्षा का आयोजन जून 2022 में प्रस्तावित है. गौरतलब है कि उत्तराखंड पुलिस में कुल 1521 पदों को भरने के लिए यह परीक्षा आयोजित की जा रही है.
ये भी पढ़ें-
Govt Jobs 2022 : बिजली कंपनी में 10वीं पास, डिप्लोमा होल्डर, ग्रेजुएट के लिए 1200 से अधिक नौकरियां, नोटिफिकेशन जल्द
Govt Jobs, FCI 2022 : फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया में 4700 से अधिक नौकरियां, 8वीं, 10वीं पास, ग्रेजुएट के लिए मौका
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Government jobs, Job