University Recruitment 2021: गुजरात विश्वविद्यालय कई पदों पर नौकरियां.
नई दिल्ली. गुजरात विश्वविद्यालय ने मेडिकल ऑफिसर सहित कई पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट www.gujaratuniversity.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 262 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी. आवेदन की अंतिम तिथि 21 अप्रैल 2021 निर्धारित की गई है.
आवेदन से पहले पढ़ें नोटिफिकेशन
इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी गुजरात विश्वविद्यालय की ओर से जारी अधिकारिक नोटिफिकेशन को पढ़ने के बाद ही आवेदन करें. नियमानुसार किया गया आवेदन ही मान्य होगा. ऑनलाइन आवेदन पत्र में गलती या फिर कमी पाए जानें पर उसे रद्द भी किया जा सकता हैं.
इन पदों के लिए मांगे गए हैं आवेदन
जारी किए गए अधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार अस्पताल प्रशासनिक के 2 पद, बायोमेडिकल इंजीनियर के 2 पद, मेडिकल ऑफिसर के 20 पद, स्टॉफ नर्स के 200 पद, फिजीशियन प्लोमनरी चेस्ट के 6 पद, लेबोरेटरी टेक्नीशियन के 3 पद, एन्थेसिया के 9 पद और फिजिकल सहायक के कुल 20 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं.
ये भी पढ़ें-
LU: यूजी और पीजी के फर्स्ट सेमेस्टर के छात्र होंगे प्रोमोट,सेकंड सेमेस्टर की ऑनलाइन क्लास जल्द शुरू
अन्ना यूनिवर्सिटी रिजल्ट 2021 UG/PG के लिए जारी, सेमेस्टर एग्जाम्स ओपन बुक फॉर्मेट में
शैक्षणिक योग्यता
फिजिकल सहायक के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीएएमएस, बीएचएमएस, बीयूएसएस, बीडीएस और बीपीटी की डिग्री होनी चाहिए. वहीं बायोमेडिकल ऑफिसर पद के लिए अभ्यर्थी के पास बायो मेडिकल में बीई की डिग्री होनी चाहिए. शैक्षणिक योग्यता संबंधी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी अधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं.
यहां देखें नोटिफिकेशन
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Government jobs, Jobs, Jobs in india, Jobs news