UP Abhyudaya Coaching की शुरुआत फरवरी 2021 में हुई थी.
UP Abhyudaya Coaching : उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रतियोगी परीक्षाक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए चलाई जा रही मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना जिला स्तर पर संचालित करने का फैसला किया है. इस फैसले के बाद यूपी के विभिन्न जिलों में फ्री कोचिंक क्लासेज के संचालन के लिए योग्य एवं अनुभवी विषय विशेषज्ञ व्याख्याताओं की भर्ती की जा रही है. अभ्युदय योजना के अंतर्गत सिविल सेवा, राज्य सिविल सेवा, यूपीएससी एनडीए, सीडीएस, नीट (NEET), जेईईटी जैसी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को फ्री कोचिंग की सुविधा प्रदान की जाती है.
गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी कार्यालय की तरफ से ऑफलाइन कोचिंग क्लासेज के लिए योग्य एवं अनुभवी विषय विशेषज्ञ व्याख्याताओं की भर्ती के लिए प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है. इसमें कहा गया है कि सिविल सेवा/राज्य सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा, एनडीए, सीडीएस, नीट, जेईईटी के लिए विशेषज्ञ व्याख्याताओं की आवश्यकता है. इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई 2022 है.
इच्छुक व्यक्ति को अपना आवेदन पत्र सभी शैक्षिक एवं शिक्षण अनुभव के प्रमाण पत्रों के साथ जिला समाज कल्याण अधिकारी, गौतमबुद्ध नगर में जमा करना है. आवेदन पत्र कार्यालय में जाकर जमा करने के अलावा ईमेल से भी किया जा सकता है. आवेदन पत्र भेजने की ईमेल आईडी है- abhyudygbn@gmail.com. किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए कोर्स को-ऑर्डिनेटर दीपांशू के फोन नंबर- 8800770498 पर संपर्क कर सकते हैं.
ये भी पढ़े
ONGC में इन पदों पर आवेदन करने की आज है आखिरी डेट, जल्द करें अप्लाई
BSSC CGL Sarkari Naukri 2022: ग्रेजुएशन की है डिग्री तो बिहार सरकार में मिलेगी नौकरी
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jobs in india, Jobs in Noida, Teacher job, UP Jobs