प्रयागराज. UP Junior High School Teacher Result 2021, JASE 2021 Result, UP Aided Junior High School Teacher Result 2021: जूनियर हाई स्कूल प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक चयन परीक्षा वर्ष 2021 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय कुमार उपाध्याय ने सोमवार देर शाम फाइनल रिजल्ट घोषित किया है. घोषित किए गए रिजल्ट के मुताबिक सहायक अध्यापक पद पर 45257 और प्रधानाध्यापक के पद पर 1722 अभ्यर्थी चयनित घोषित किए गए हैं. सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय कुमार उपाध्याय द्वारा घोषित फाइनल रिजल्ट पीएनपी की वेबसाइट http://updeled.gov.in पर उपलब्ध है. यह रिजल्ट इस वेबसाइट पर 20 दिसंबर तक उपलब्ध रहेगा.
जूनियर हाईस्कूलों.में प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक के रिक्त पदों पर चयन के लिए 17 अक्टूबर 2021 को भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी. जिसमें सहायक अध्यापक पद के लिए 335491 अभ्यर्थी पंजीकृत थे. जिसमें से 271066 अभ्यर्थी ही परीक्षा में सम्मिलित हुए थे और अंतिम रूप से 45257 अभ्यर्थी चयनित घोषित किए गए हैं.
वहीं प्रधानाध्यापक पद की अगर बात करें तो 19559 अभ्यर्थी पंजीकृत थे. जिसमें से 14928 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे. जबकि प्रधानाध्यापक पद के लिए 1722 अभ्यर्थी चयनित घोषित किए गए हैं.
ये भी पढ़ें-
ग्रेजुएशन पास के लिए निकली हैं 1200 से अधिक पदों पर बंपर नौकरियां
10वीं पास Indian Railway में बिना परीक्षा पा सकते हैं नौकरी, जल्द करें आवेदन
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Assistant Teacher Recruitment, Government teacher job