नई दिल्ली. UP Panchayat Sahayak Bharti 2021 : उत्तर प्रदेश में 58189 पंचायत सहायकों की भर्ती के लिए आवेदन और चयन प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई है. रिपोर्ट के अनुसार, अभी तक 54060 अभ्यर्थियों की चयन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. लेकिन अभी तक इन उम्मीदवारों के नियुक्ति के आसार नहीं दिख रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, करीब 38121 उम्मीदवारों के कॉन्ट्रैक्ट लेटर भी जमा कराए जा चुके हैं. जानकारी के अनुसार, यूपी में पंचायत सहायकों की भर्ती का मामला इलाहाबाद हाईकोर्ट में विचाराधीन है. हाईकोर्ट ने इस मामले में अभी तक कोई स्पष्ट फैसला नहीं सुनाया है. हालांकि उम्मीदवारों को सलाह है कि समय समय पर पंचायतीराज विभाग उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहना चाहिए.
पंचायत सहायकों की भर्ती का मामला कई महीने से इलाहाबाद हाईकोर्ट में अटका हुआ है. हालांकि अनुमान लगाया जा रहा है कि इस माह के अंत तक कोर्ट इस पर अहम फैसला सुना सकता है.
नियुक्ति के बाद कितनी मिलेगी सैलरी
उत्तर प्रदेश में पंचायत सहायकों की भर्ती के बाद उन्हें हर महीने 6000 रुपये वेतन मिलेगा. यह वेतन संबंधित ग्राम पंचायत की निधि से दिया जाएगा. धनराशि पंचायत सहायक के बैंक अकाउंट में आएगा.
ये भी पढ़ें
Success Story: Paytm फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने यूपी से की है पढ़ाई, दिल्ली से की है इंजिनीयरिंग
Know Your Navy: भारतीय नेवी में करियर के सपने को साकार करने के लिए जानें ये ‘तिरंगे रास्ते’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Contractual jobs, Job and career, Jobs news