नई दिल्ली. UP Police 2021 : यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने 1608 सब इंस्पेक्टर आर्म्ड पुलिस, प्लाटून कमांडर और पीएसी के पदों पर प्रमोशन के लिए सीनियरिटी के आधार पर कराई जाने वाली पात्र कर्मियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा की तिथि घोषित हो गई है. यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अनुसार, शारीरिक दक्षता परीक्षा 27 से 31 दिसंबर तक होगी. इसमें उम्मीदवारों को 35 मिनट में 3.2 किलोमीटर की दौड़ लगानी होगी.
पुलिस भर्ती बोर्ड ने कहा है कि उम्मीदवार अपने प्रवेश पत्र नियुक्ति जनपद/बटालियन/यूनिट से हासिल कर सकते हैं. इसके अलावा बोर्ड की वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं. वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड करके उस पर फोटो चिपकाकर अपने कार्यालय अध्यक्ष से सत्यापित कराना होगा. एडमिट कार्ड पर ही उम्मीदवार की शारीरिक दक्षता परीक्षा की तिथि, समय और केंद्र की जानकारी मिलेगी. साथ ही शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए योग्य उम्मीदवारों की सूची पीएसी बटालियंस को भेज दी गई है.
कोविड का टीका लगवाना जरूरी
नोटिस में कहा गया है कि शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होने से पूर्व उम्मीदवारों को कोविड के दोनो टीके लगे होने चाहिए. कोविड के दोनो टीके न लगे होने पर शारीरिक दक्षता परीक्षा से 72 घंटे के भीतर आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट लाना जरूरी होगा.
ये भी पढ़ें
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Government jobs, Jobs news, Promotion, UP Police Exam