UP Police Bharti 2022: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, UPPBPB ने यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर एवं असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर पदों पर नई भर्ती प्रक्रिया शुरू की है. जिसके तहत भर्ती के लिए टेंडर नोटिस जारी किया गया है. भर्ती के लिए जारी नोटिस के अनुसार इसके माध्यम से सब इंस्पेक्टर के 66, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (क्लेरिकल) 143 एवं असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (अकाउंट्स) के 34 रिक्त पद भरे जाएंगे.
फिलहाल यूपीपीबीपीबी ने भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित करने के लिए कंपनियों से निविदाएं मंगाई हैं. इस संबंध में आरएफक्यू, यूपीपीबीपीबी के आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. भर्ती के लिए 25 अप्रैल 2022 को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक बोर्ड के ऑफिस में जाकर निविदाएं जमा की जा सकती हैं.
पदों पर भर्ती के लिए कंप्यूटर आधारित मोड में परीक्षा आयोजित कराई जाएगी. जिसमें तकरीबन 1 लाख उम्मीदवारों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है. परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं कंप्यूटर टाइपिंग में शामिल होना होगा. फिलहाल भर्ती के लिए एजेंसी का चयन होने के बाद ही विस्तृत नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा एवं आवेदन प्रक्रिया शुरू हो सकेगी.
ये भी पढ़ें-
Assam Rifles Recruitment 2022: असम राइफल्स में इन पदों पर बिना परीक्षा मिल सकती है नौकरी, 10वीं पास करें आवेदन, होगी अच्छी सैलरी
DU Recruitment 2022 : गार्गी कॉलेज में 10वीं, 12वीं पास और ग्रेजुएट के लिए नॉन टीचिंग स्टाफ पदों पर नौकरियां
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Government jobs, Job