UP Police Bharti 2022 : उत्तर प्रदेश पुलिस में 26 हजार से अधिक कांस्टेबल की भर्ती होनी है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड कांस्टेलब भर्ती के आयोजन की तैयारी कर रहा है. यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की ओर से जारी एक नोटिफिकेशन के अनुसार, यूपी पुलिस में कांस्टेबल के 26210 और फायरमैन के 172 पद रिक्त हैं. यूपी पुलिस में कांस्टेबल और फायरमैन पदों पर भर्ती के लिए कम से कम 18 साल आयु वाले युवा आवेदन कर सकेंगे.
यूपी पुलिस भर्ती 2022 के संबंध में अधिक जानकारी के लिए यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की वेबसाइट पर विजिट कर कर सकते हैं.
उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होती है. साल 2018 में आयोजित 23 हजार कांस्टेबल की भर्ती लिखित परीक्षा 300 अंकों की थी. इस वस्तुनिष्ठ प्रकार की परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न दो अंक के थे. गलत जवाब देने पर 0.25 अंक काट लिए जाने का प्रावधान था.
परीक्षा में प्रश्न सामान्य ज्ञान, संख्यात्मक एवं मानसिक रुचि तर्कक्षतमा जैसे कई विषयों से थे. हालांकि नई भर्ती में नियम बदल भी सकते हैं. किसी भी अपडेट के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन का इंतजार करना चाहिए.
ये भी पढ़ें…
आपके पास है ये योग्यता, तो Air India में मिलेगी नौकरी, बिना परीक्षा होगा चयन
ग्रेजुएट की है डिग्री, तो बिहार सरकार में मिलेगी नौकरी, जल्द करें अप्लाई
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Constable recruitment, Government jobs, UP Police Exam